इजराइल और हमास के बीच चल रहा युद्ध दिन-ब-दिन और गंभीर होता जा रहा है. जिस तरीके से अमेरिका इजराइल के समर्थन में खड़ा है, उसी तरीके से ईरान भी फिलिस्तीन के साथ है और बार-बार इस युद्ध में उतरने की धमकी दे रहा है. इस बीच हमास ने दावा किया है कि गाजा के अस्पताल में इजराइली बमबारी की वजह से 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ईरान के तेहरान में इजराइल विरोधी रैली निकाली गई जिसमें हजारों लोग शामिल हुए.
Advertisement
Advertisement
इस रैली में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने इजराइल को नए सिरे से धमकी दी और कहा कि अस्पताल पर हमले के बाद इजराइल का अंत शुरू हो गया है. फिलिस्तीन के लोगों के खून का एक-एक कतरा इजराइल को उसके विनाश के करीब ला रहा है.
इसके अलावा रईसी ने अमेरिका के खिलाफ बयान दिया और कहा कि इजराइल द्वारा किए जा रहे अपराधों में अमेरिका उसकी मदद कर रहा है. दुनिया के लोग भी अमेरिका को अपराधों में भागीदार मान रहे हैं. रईसी ने आगे कहा कि इजराइल को अपने हवाई हमले बंद करने चाहिए ताकि गाजा में रहने वाले लोगों तक सहायता पहुंचाई जा सके.
तेहरान में निकलने वाली इजराइल विरोधी रैली का प्रसारण सरकारी टीवी पर किया गया और इसमें फिलिस्तीन, ईरान और हिजबुल्लाह के झंडे लेकर लोग शामिल हुए थे.
गौरतलब है कि गाजा में अस्पताल पर हुए हमले के लिए हमास और इजराइल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. हमास का आरोप है कि यह हमला इजराइल ने किया है जबकि इजराइली सेना का कहना है कि हमास के ही रॉकेट मिसफायर होकर अस्पताल पर गिरे. वहीं, इजराइल ने इस मुद्दे पर हमास नेताओं के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सबूत के तौर पर पेश की है.
खेड़ा में मुस्लिम युवकों को खंभे से बांधकर पिटाई का मामला, चार पुलिसकर्मियों पर चला कानून का डंडा
Advertisement