इजराइल और फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के बीच पिछले एक सप्ताह से ज्यादा वक्त से भीषण युद्ध चल रहा है. इस बीच इजराइल ने 11 लाख लोगों को उत्तरी गाजा छोड़ने का आदेश दिया है. जिसके बाद ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने इजराइल को धमकी दी है कि अगर इजराइल गाजा में आगे बढ़ा, तो हम इजरायली सैनिकों की कब्रगाह बना देंगे. इसके अलावा ईरान के विदेश मंत्री ने अमेरिका को आड़े हाथों लेते हुए उसे इजराइल की कठपुतली करार दिया है.
Advertisement
Advertisement
ईरान के विदेश मंत्री का यह बयान कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात के बाद सामने आया. ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि गाजा पट्टी में किसी भी इजरायली जमीनी हमले से मध्य पूर्व में अन्य जगहों पर संघर्ष बढ़ सकता है.
ईरानी विदेश मंत्री ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर युद्ध क्षेत्र बढ़ा तो अमेरिका को भी भारी नुकसान होगा. गौरतलब है कि ईरान लंबे समय से गाजा में हमास के साथ-साथ लेबनानी आतंकवादी समूह हिजलुल्लाह का भी समर्थन कर रहा है. ईरान ने यह भी धमकी दी है कि गाजा युद्ध में अमेरिका और इजराइल दोनों शामिल हैं.
इजराइल को लेकर अमेरिका का बदला रुख
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन युद्ध छिड़ने के बाद से ही इजराइल के समर्थन में खड़े हैं. लेकिन अब उन्होंने अपना रुख बदलते हुए कहा कि हमास को पूरी तरह से खत्म करना भी जरूरी है और साथ ही फिलिस्तीन के स्वतंत्र देश बनने का मार्ग प्रशस्त करना भी जरूरी है. बाइडेन ने कहा कि मेरा मानना है कि हमास को खत्म करना जरूरी है, लेकिन यह भी जरूरी है कि फिलिस्तीन एक स्वतंत्र देश बने. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजराइल को चेतावनी दी है कि अगर उसने गाजा पर दोबारा कब्जा करने का इरादा किया तो वह बहुत बड़ी गलती करेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे दावा किया कि मेरे विचार से गाजा में जो हुआ, उसके लिए हमास जिम्मेदार है और हमास के चरमपंथी तत्व सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.
इजराइल गाजा पर कब्जा करने की कर रहा कोशिश
गौरतलब है कि 1967 में मध्य पूर्व में इजराइल ने फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक, गाजा और पूर्वी येरुशलम पर कब्जा कर लिया था. अब वह गाजा पट्टी पर दोबारा कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. बाइडेन ने ईरान को भी चेतावनी दी और कहा कि ईरान को इस युद्ध में आग में घी नहीं डालना चाहिए.
कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- CM ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है
Advertisement