दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली में एक बड़े आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और आईएसआईएस मॉड्यूल के मोस्ट वांटेड आतंकी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शफी उजमा के रूप में हुई है. शाहनवाज से पूछताछ के बाद पुलिस ने कुछ और लोगों को भी हिरासत में लिया है. शाहनवाज पर 3 लाख रुपये का इनाम था. शाहनवाज और एक अन्य शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. तीसरे संदिग्ध को दिल्ली के बाहर से गिरफ्तार किया गया है.
Advertisement
Advertisement
शाहनवाज दिल्ली का रहने वाले है
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि शाहनवाज दिल्ली का रहने वाला है. वह पेशे से इंजीनियर हैं. आतंकी शाहनवाज पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था और दिल्ली में रह रहा था. फिलहाल आतंकी से पूछताछ की जा रही है. दरअसल, एनआईए ने आईएसआईएस पुणे मॉड्यूल मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस बीच तीन आतंकी भाग निकले और दिल्ली में छिप गये थे. इन तीन आतंकियों में से एक शाहनवाज उर्फ शफी भी था.
एनआईए ने दो राज्यों में 60 जगहों पर छापेमारी की थी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज एक बड़ी कार्रवाई में वामपंथी चरमपंथियों को निशाना बनाया है, कई जगहों पर छापेमारी की गई है. जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 60 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई. इससे पहले ढांगरी में हुए आतंकी हमले में एनआईए ने पुंछ में चार जगहों पर छापेमारी की थी.
दिल्ली में की गई थी छापेमारी
इससे पहले इसी मामले में एनआईए ने राजधानी दिल्ली में आईएसआईएस आतंकियों के छिपे होने की आशंका के बाद छापेमारी की थी. सुरक्षा एजेंसी ने इन वांटेड आतंकियों पर 3 लाख रुपये का इनाम भी रखा था. इनमें मोहम्मद शाहनवाज आलम, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्ला फैयाज शेख शामिल है. यह कार्रवाई पुणे पुलिस और एनआईए की संयुक्त टीम ने की थी. एनआईए की यह कार्रवाई खालिस्तानियों के खिलाफ एजेंसी की कार्रवाई के बीच की गई थी.
Advertisement