रोम: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मैलोनी ने अपने पार्टनर एंड्रिया गिम्ब्रुनो से अलग होने की घोषणा की है. जॉर्जिया ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसका ऐलान करते हुए लिखा कि 10 साल का रिश्ता खत्म हो रहा है. हमारे रास्ते काफी समय पहले ही अलग हो चुके थे. अब बारी थी इसकी जानकारी देने की.
Advertisement
Advertisement
जॉर्जिया मैलोनी और एंड्रिया गिम्ब्रुनो पिछले 10 साल से रिलेशनशिप में थे. इस रिश्ते की वजह से उनकी एक सात साल की बेटी जिनेवरा भी है. पिछले कुछ समय से दोनों के बीच अनबन चल रही थी. विशेष रूप से, टीवी बहस के दौरान रैप के संबंध में एंड्रिया की टिप्पणियों की वजह से जॉर्जिया को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था. एंड्रिया एक प्रसिद्ध इतालवी टीवी पत्रकार और प्रस्तुतकर्ता हैं. जॉर्जिया मैलोनी जब जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आई थीं तो उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. दोनों के बीच अनबन की खबरों के बीच जॉर्जिया मैलोनी ने खुद एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी थी. जॉर्जिया ने लिखा, एंड्रिया गिम्ब्रूनो के साथ मेरा 10 साल का रिश्ता खत्म हो गया है. मैं साथ बिताए गए अद्भुत पलों को हमेशा याद रखूंगी.’ मैं उन कठिनाइयों को भी कभी नहीं भूलूंगी जिनका हमने एक साथ सामना किया था, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरी अनमोल बेटी जिनेव्रा, जिसे एंड्रिया ने मुझे दिया, वह मेरे लिए सबसे अनमोल चीज़ है. मैं इसके लिए बहुत आभारी रहूंगी. हमारे रास्ते बहुत पहले ही अलग हो गए थे. अब इसे स्वीकार करने का समय आ गया है. हमने साथ में जो समय बिताया उसे मैं संजो कर रखूंगी, हम दोस्त रहेंगे. मैं किसी भी कीमत पर अपनी सात साल की बेटी का ख्याल रखूंगी.’ वह अपने माता-पिता दोनों से प्यार करती है. अब मैं इस मुद्दे पर ज्यादा बात नहीं करूंगी.
एंड्रिया की कुछ रिकॉर्डिंग्स सामने आ गईं, जिससे दोनों के बीच दरार भी आ गई थी. एक रिकॉर्डिंग में वह सहकर्मी से कहते हैं- तुम मुझसे पहले क्यों नहीं मिले? इसके अलावा भी उनकी एक-दो टिप्पणियों को लेकर विवाद हुआ था. ऐसी भी खबरें थीं कि उनका किसी अन्य महिला के साथ अफेयर चल रहा था.
Advertisement