ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना के बाद मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे खंड में दो और ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गई हैं. 6 जून की रात करीब साढ़े सात बजे रेलवे यार्ड में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए.
Advertisement
Advertisement
एक दिन में दो हादसे
घटना के ठीक चार घंटे बाद यानी रात साढ़े 10 बजे भेडाघाट के पास भिटोनी में गैस से लदी मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया. एक दिन में दो बड़े रेल हादसों के बाद रेल विभाग में फिर से हड़कंप मच गया है. हादसे के बाद अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. हालांकि जानकारी के मुताबिक दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है. सूत्रों के मुताबिक मेन लाइन पर अन्य ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई है.
हादसे के बाद पश्चिम मध्य रेलवे ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जबलपुर में कल रात गैस फैक्ट्री के अंदर रैक को खाली करने जा रही LPG से भरी मालगाड़ी के 2 बोगी पटरी से उतर गए थे, इससे कोई मुख्य लाइन संचलन प्रभावित नहीं हुआ, मेन लाइन में ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है. अधिकारियों की उपस्थिति में सुबह बहाली का काम शुरू हुआ. साइडिंग मालिक द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया गया.
पहलवानों से चर्चा को तैयार केंद्र सरकार, केंद्रीय मंत्री बोले- ‘खेल और खिलाड़ी हमारी प्राथमिकता’
Advertisement