मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में एक आरपीएफ कांस्टेबल ने अपने सीनियर एएसआई पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में एएसआई और 3 अन्य यात्रियों की गोली लगने से मौत हो गई. यह फायरिंग चेतन नाम के सिपाही ने की थी. पुलिस ने उसे मीरा रोड से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि चारों शवों को शताब्दी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
सिपाही और एएसआई के बीच हुआ था झगड़ा
घटना सोमवार सुबह करीब पांच बजे की है. फायरिंग ट्रेन के बी 5 कोच में हुई. फायरिंग में गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गई. हालांकि फायरिंग की वजह अभी पता नहीं चल पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि आरपीएफ कांस्टेबल और उसके सीनियर एएसआई के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, तभी गुस्से में आकर सिपाही ने गोली चला दी. पालघर और मुंबई के बीच दहिसर इलाके में ट्रेन में फायरिंग हुई. बताया जा रहा है कि आरपीएफ कांस्टेबल चेतन मानसिक तनाव में था.
रेलवे अधिकारियों द्वारा जांच
मुंबई में डीआरएम नीरज वर्मा ने कहा, ”सुबह करीब छह बजे हमें सूचना मिली कि आरपीएफ जवानों ने गोलीबारी की है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. आरोपी सिपाही एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात था. रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और घटना की आगे की जांच चल रही है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. मृतकों के परिजनों को मुआवजा सहायता की घोषणा की जायेगी.
पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि आज मुंबई-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. आरपीएफ कांस्टेबल चेतन कुमार ने अपने सहकर्मी एएसआई टीकाराम मीना पर गोली चला दी. इस दौरान तीन अन्य यात्रियों को भी गोली लगी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी ने अपने सरकारी हथियार से गोली चलाई थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोलीबारी का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है.
गुजरात में आज भी भारी बारिश का अनुमान, जानिए आपके इलाके में होगी या नहीं?
Advertisement