उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. जिले के माछल सेक्टर के काला जंगल में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है.
Advertisement
Advertisement
कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि सेना और पुलिस के एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा में माछल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकवादियों को मार गिराया, जो पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) से हमारी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षा बलों ने संबंधित इलाके की घेराबंदी कर दी है. घटनास्थल के आसपास अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
इससे पहले शुक्रवार 16 जून को कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया था. शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने पांच पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था. नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रातभर चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. सेना अधिकारी गिरीश कालिया ने बताया कि एलओसी पर जामगुंड इलाके में घुसपैठ की सूचना पर सुरक्षा बलों ने कई जगहों पर तैनाती बढ़ा दी थी.
इसी बीच रात एक बजे देखा गया कि पांच आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकियों ने सुरक्षा बलों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक के बाद एक पांचों आतंकियों को मार गिराया गया था.
विपक्षी एकता पर अमित शाह का कटाक्ष, पटना में चल रहा है फोटो सेशन
Advertisement