जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर आम लोगों को निशाना बनाते हुए आतंकी हमला किया है. अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार 13 जुलाई की रात में शोपिया जिले में तीन गैर-कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई. घटना के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
Advertisement
Advertisement
घटना के बाद स्थानीय पुलिस और सेना के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए मजदूर बिहार के रहने वाले हैं. घायलों की पहचान अनमोल कुमार, पिंटू कुमार ठाकुर और हीरालाल यादव के रूप में हुई है. यह लोग बिहार के सुपौल ज़िले के रहने वाले हैं.
घटना के बाद मजदूरों में डर का माहौल
फायरिंग की घटना के बाद बिहार के एक प्रवासी मजदूर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह लोग करीब रात 7:45 बजे कमरे में आए और तीन बिहार के मजदूरों पर गोली चलाई, हमने किसी तरह उनको अस्पताल लेकर गए, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. ऐसी घटनाओं से डर सा बना रहता कि कैसे कमाएंगे. हम डर की वजह से काम पर भी नहीं जा रहे. इसके बाद क्या करेंगे? सब लोग अपने घर चले जाएंगे. हम लोगों ने किसका क्या बिगाड़ा है कि हमारे साथ ऐसा हो रहा है.
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है
जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार हमले की कोशिश कर रहे हैं. सेना ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकवादी को मार गिराया है. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बरतवाल ने कहा कि सैनिकों ने सोमवार रात (10 जुलाई) को नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों के एक समूह की संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी और जब वे सुरक्षा घेरे के पास पहुंचे, तो उन्हें चुनौती दी गई और उन पर गोलीबारी की गई.
बिहार पुलिस की लाठीचार्ज में विजय कुमार की मौत, BJP नेताओं ने CM पर तानाशाही रवैया का लगाया आरोप
Advertisement