जम्मू में मंगलवार सुबह एक बस के घाटी में गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और 55 अन्य घायल हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बस अमृतसर से कटरा जा रही थी और झज्जर कोटली की गहरी खाई में गिर गई. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है और कई को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी वजह से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
Advertisement
Advertisement
जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली के मुताबिक जम्मू में हुई बस दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है और करीब 55 लोग घायल हुए हैं. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है. SDRF की टीम भी मौके पर मौजूद है. बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी.
रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे CRPF अधिकारी अशोक चौधरी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही हमें सुबह दुर्घटना की जानकारी मिली, तुरंत हमारी टीम ने यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. शवों को निकाल लिया गया है और घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. पुलिस की टीम भी हमारे साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग थे जो कटरा जा रहे थे.
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने घटना को लेकर कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ड्राइवर की नींद या बस की तेज़ गति के कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है. घटना में मृतकों की संख्या 10 हो गई है. हादसे में घायल लोगों का इलाज चल रहा है.
जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता के मुताबिक जितने लोग घायल हैं उनका इलाज किया जा रहा है और उनकी पूरी मदद की जा रही है.
दिल्ली में दिल दहला देने वाला मर्डर, आरोपी यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार, छलका परिजन का दर्द
Advertisement