जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में एक बार फिर सेना और आतंकियों के बीच झड़प हुई है. यहां सेना और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है. भारतीय सेवा सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के कुमकारी हेहामा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
गुरुवार और शुक्रवार की रात दो आतंकी पाकिस्तान सीमा से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद वहां तैनात जवानों ने घुसपैठियों को चुनौती दी और मुठभेड़ शुरू हो गई. इस फायरिंग में दो आतंकी मारे गए हैं.
सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस के इनपुट पर अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. शवों को बरामद करने के लिए इलाके में तलाशी अभियान जारी है. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि अभी और आतंकियों की घुसपैठ की आशंका है. इसके अलावा शवों की तलाश के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. आम जनता को फिलहाल इस क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया है.
इसी महीने की 14 तारीख को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भी मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो अधिकारी और एक जवान के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी शहीद हो गए थे.
राहुल गांधी ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, कहा- मध्य प्रदेश देश में भ्रष्टाचार का सेंटर बन गया है
Advertisement