दिल्ली: आज के दौर में देश में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों को टक्कर दे रही हैं. भारत में सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है और महिलाएं देश के सर्वोच्च पदों पर पहुंची हैं. हाल ही में महिला ने एक और शिखर पर पहुंचकर इतिहास रच दिया है. रेलवे के इतिहास में पहली बार किसी महिला को रेलवे का चेयरमैन और सीईओ नियुक्त किया गया है. जया वर्मा सिन्हा को भारतीय रेलवे के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है, जया वर्मा ने आज से ही कार्यभार संभाल लिया है.
Advertisement
Advertisement
रेलवे बोर्ड की प्रथम महिला अध्यक्ष
जया वर्मा सिन्हा ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वह भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) के 1986 बैच की अधिकारी हैं. सिन्हा रेलवे बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी का स्थान लेंगी. विजयालक्ष्मी विश्वनाथन रेलवे बोर्ड की पहली महिला सदस्य थीं, लेकिन जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष बन गई हैं.
जया वर्मा सिन्हा ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और CEO के रूप में कार्यभार संभाला। वह भारतीय रेलवे के 166 साल के इतिहास के साथ-साथ रेलवे बोर्ड के 166 साल के इतिहास में यह पद संभालने वाली पहली महिला हैं। pic.twitter.com/OvfOACWNAD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2023
जया वर्मा सिन्हा ऐसे समय में बोर्ड की कमान संभालेंगी जब भारतीय रेलवे को इस बार केंद्र सरकार द्वारा रिकॉर्ड बजट आवंटित किया गया है. भारतीय रेलवे को वित्त वर्ष 2023-24 में 2.4 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया गया है. यह किसी राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर को दिया गया अब तक का सबसे बड़ा बजट है.
बालासोर ट्रेन हादसे के वक्त काफी सक्रिय थीं
जया वर्मा सिन्हा ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के दौरान काफी सक्रिय थीं, उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम पर विशेष नजर रखी थी. इसके अलावा उन्होंने पीएमओ में इस घटना पर प्रेजेंटेशन भी दिया था. इस दौरान उनकी सक्रियता और कार्यशैली को काफी सराहा गया था. अब सरकार ने जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड की बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर उनको बड़ा तोहफा दिया है.
मोदी सरकार के पतन का कारण बनेगा INDIA, हम पद के लिए नहीं देश बचाने के लिए साथ आए: केजरीवाल
Advertisement