मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं, और जब भी उनसे राजनीति में आने को लेकर सवाल पूछा जाता है तब उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया है. इस बीच एक बार फिर मीडिया से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा है कि अगर भगवान कृष्ण की कृपा हुई तो वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.
Advertisement
Advertisement
कंगना रनौत ने गुजरात के द्वारकाधीश में की पूजा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रही हैं और उनसे मीडिया ने कई बार राजनीति में आने और चुनाव लड़ने के बारे में पूछा है, उन्होंने हमेशा इससे इनकार किया है कि वह राजनीति में कदम रखेंगी. एक्ट्रेस इस समय गुजरात के दौरे पर हैं उन्होंने जगतमंदिर द्वारकाधीश का आशीर्वाद लिया, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवालों का सकारात्मक जवाब दिया और कहा कि अगर भगवान कृष्ण की कृपा होगी तो वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.
गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में पूजा करने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे कहा कि बहुत अद्भूत रहा. मैं हमेशा कहती हूं कि द्वारका नगरी दिव्य नगरी है. हमें जितना हो सके यहां आना चाहिए और दर्शन करना चाहिए. भगवान कृष्ण की जो नगरी है वो हमारे लिए स्वर्ग से कम नहीं है.
कंगना ने इजराइल का समर्थन किया
अभी कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने दिल्ली में इजरायली राजदूत से मुलाकात की थी. कंगना ने इस्लामिक आतंकवाद का विरोध किया था. इस मुलाकात की फोटो कंगना ने सोशल मीडिया पर शेयर की. कैप्शन में उन्होंने लिखा- आज पूरी दुनिया, खासकर इजरायल और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. कल जब मैं रावण दहन के लिए दिल्ली पहुंची तो मुझे लगा कि मुझे इजरायली दूतावास आना चाहिए और उन लोगों से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण और हमास जैसे आतंकवादियों को हरा रहे हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में उनकी फिल्म तेजस रिलीज हुई है. लेकिन इस फिल्म ने कोई खास कामयाबी हासिल नहीं की है, जिसकी वजह से कंगना रनौत की आलोचना हो रही है.
फिलिस्तीन मुद्दे का समाधान जरूरी लेकिन आतंकवाद अस्वीकार्य, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान
Advertisement