दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. चाहे कोई भी सामाजिक या राजनीतिक मुद्दा हो, कंगना खुलकर अपनी राय रखती हैं. इस वक्त पूरी दुनिया में इजरायल और हमास के बीच युद्ध की चर्चा चल रही है. जिसकी वजह से दुनिया दो हिस्सों में बंट गई है. युद्ध के बीच कंगना रनौत ने इजराइल का समर्थन किया है.
Advertisement
Advertisement
कंगना ने इजराइल का समर्थन किया
एक्ट्रेस ने दिल्ली में इजरायली राजदूत से मुलाकात की. कंगना ने इस्लामिक आतंकवाद का विरोध किया है. इस मुलाकात की फोटो कंगना ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- आज पूरी दुनिया, खासकर इजरायल और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. कल जब मैं रावण दहन के लिए दिल्ली पहुंची तो मुझे लगा कि मुझे इजरायली दूतावास आना चाहिए और उन लोगों से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण और हमास जैसे आतंकवादियों को हरा रहे हैं.
कंगना रनौत ने आगे कहा कि “जिस तरह से छोटे बच्चों और महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है वह दिल दहला देने वाला है. मुझे पूरी उम्मीद है कि इजराइल आतंकवाद के खिलाफ यह लड़ाई जीतेगा.’ मैंने उनसे अपनी आने वाली फिल्म तेजस और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में चर्चा की.’
हमास आतंकवादी है-कंगना रनौत
कुछ दिन पहले कंगना रनौत ने इजराइल के समर्थन में आवाज उठाई थी. एक्ट्रेस ने हमास के लोगों को आतंकवादी बताया था. कंगना ने पोस्ट में लिखा था कि, यह बिल्कुल असंभव है कि सोशल मीडिया पर इजरायली महिलाओं की तस्वीरें देखकर किसी का दिल टूट जाए और उसे डर न लगे. आतंकी उनके शवों के साथ बलात्कार भी कर रहे हैं. इजराइली महिला सैनिक के शव को नग्न कर घुमाया जा रहा है. यह देखकर मैं लाखों टुकड़ों में टूट गई हूं.’ हर शहीद सम्मानजनक मौत का हकदार है.’
NCERT की किताबों में INDIA का नाम बदलकर ‘भारत’ किया जाएगा, कमेटी ने सर्वसम्मति से लिया फैसला
Advertisement