कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर राज्य में एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से पीड़ित 15 महीने के बच्चे के लिए मदद मांगी है. इस बच्चे के इलाज के लिए Zolgensma नाम का इंजेक्शन आयात करना पड़ेगा. इसकी कीमत करीब 17.5 करोड़ रुपये है. पीएम मोदी को लिखे पत्र में सीएम सिद्धारमैया ने इंजेक्शन पर आयात कर माफ करने और बच्चे को वित्तीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है.
Advertisement
Advertisement
क्या है पूरा मामला?
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि मैं हमारे राज्य के एक मासूम बच्चे से जुड़े एक गंभीर मामले के संबंध में संपर्क कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मौर्य नाम का 15 महीने का बच्चा स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. डॉक्टरों ने इस बीमारी के इलाज के लिए Zolgensma नाम के इंजेक्शन की सलाह दी है. लेकिन इस इंजेक्शन की कीमत करीब 17.5 करोड़ रुपये है. पत्र में मुख्यमंत्री ने इंजेक्शन खरीदने में परिवार के सामने आने वाली वित्तीय चुनौती का उल्लेख किया है.
इंजेक्शन खरीदना असंभव है
पीएम मोदी को लिखे पत्र में सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि एक बच्चे के लिए जरूरी दवा की कीमत बहुत ज्यादा है. ऐसे में इस पर अलग से आयात शुल्क लगने के बाद इसकी कीमत और बढ़ गई है. सिद्धारमैया ने कहा कि बच्चे के परिवार के लिए दवा खरीदना लगभग असंभव है.
पीएम केयर फंड से मदद मांगी
सीएम सिद्धारमैया ने पीएम मोदी से मांग की है कि वह वित्त मंत्रालय को बच्चे के लिए जरूरी इंजेक्शन पर आयात शुल्क माफ करने का निर्देश देने की मांग की है. इसके अलावा सीएम सिद्धारमैया ने बच्चे के परिवार की मदद के लिए पीएम केयर फंड से वित्तीय सहायता प्रदान करने पर भी विचार करने का अनुरोध किया है.
गाजा पर अत्याचार रोकना है तो मुस्लिम देश इजराइल को तेल देना बंद करें: ईरान की अपील
Advertisement