पटना: बिहार के कटिहार में बिजली कटौती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग से दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है. अब इस गोलीकांड ने नया मोड़ आया है. कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार ने वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए दावा किया है कि प्रदर्शनकारियों की मौत पुलिस की फायरिंग से नहीं हुई है, बल्कि जिले की शांति को भंग करने के लिए एक साजिश के तहत गोली चलाई गई थी.
Advertisement
Advertisement
कटिहार के जिलाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरी वारदात एक सोची समझी साजिश के तहत की गई थी, ताकि इलाके में अशांति फैलाई जा सके. दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच के बाद पत्रकारों से कहा कि जहां शव बरामद हुआ हमने वहां जाकर जांच की. जहां शव मिला है उस जगह की दूरी को देखते हुए यह असंभव है कि पुलिस की गोली से व्यक्ति की मौत हुई है. हमने CCTV वीडियो देखा. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक आता है और दो लोगों को गोली मारकर वहां से निकल जाता है.
पुलिस के दावे पर विपक्ष का पलटवार
कटिहार गोलीबारी की घटना पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि हर पुलिस फायरिंग के बाद पुलिस यही बयान देती है कि उनकी फायरिंग से लोग नहीं मरे, भीड़ में किसी ने गोली चला दी. ये पहली बार नहीं हुआ है, लोगों ने कई बार पुलिस को फायरिंग करते देखा है तो लोगों में भारी आक्रोश है. पूरे बिहार में इस समय लोगों को 3-4 घंटे बिजली भी नहीं मिल रही, ऐसे में जनता आक्रोश में एकत्रित हो गई, पुलिस ने उनपर फायरिंग कर दी जिसमें 2 लोग मारे गए. इन लोगों के परिवारों को मुआवज़ा मिलना चाहिए और पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.
वहीं पुलिस के इस दावे पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राज में बिजली मांगने से गोली मिल रही है. अपराधी गोली मारे, पुलिस गोली मारे, लाठी और गोली की बन गई है नीतीश सरकार.
दरअसल बीते दिनों कटिहार के बारसोई क्षेत्रीय कार्यालय में बड़ी संख्या में लोग बिजली कटौती के खिलाफ विरोध कर रहे थे. इस प्रदर्शन में ग्रामीण और जन प्रतिनिधि भी शामिल थे. लेकिन प्रदर्शनकारी अचानक हिंसक हो गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी इतना ही नहीं पुलिस पर पथराव भी शुरू कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज और फिर हवाई फायरिंग की थी. अभी तक दावा किया जा रहा था कि पुलिस की फायरिंग में दो लोगों की मौत हुई है, लेकिन अब पुलिस के खुलासा ने गोलीकांड में नया मोड़ ले लिया है.
कर्नाटक के राज्यपाल को लिए बिना उड़ गया विमान, अब कंपनी के खिलाफ केस दर्ज
Advertisement