मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद से प्रयागराज के लूकरगंज में खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाए जा रहे हैं. 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका भूमि पूजन किया था. ऑपरेशन माफिया के तहत मुक्त कराई गई 1731 वर्ग मीटर जमीन पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 1BHK के 76 फ्लैट बनाए गए हैं. इन फ्लैटों का काम अंतिम दौर में है, जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन फ्लैटों का आवंटन करेंगे.
Advertisement
Advertisement
1731 वर्ग मीटर जमीन पर बना फ्लैट
इन फ्लैटों का आवंटन लॉटरी के जरिए किया जाएगा. पीडीए के अधिकारी इन घरों की निगरानी कर रहे हैं. लूकरगंज क्षेत्र में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट बनाए गए हैं. ये 76 फ्लैट 1731 वर्ग मीटर जमीन पर बनकर तैयार है, जल्द ही लॉटरी के जरिए गरीबों को दिए जाएंगे.
6 हजार से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन
माफिया की जमीन पर बने फ्लैट को पाने के लिए मारामारी हो रही है. इसके लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण को 6 हजार 60 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. दस्तावेज की जांच के बाद पात्र पाए जाने वालों की लॉटरी निकाली जाएगी.
फ्लैट में क्या सुविधाएं मिलेंगी?
इस चार मंजिला इमारत में पार्किंग, कम्युनिटी हॉल और सोलर लाइट का इंतजाम किया गया है. यह भवन पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग होगा. लाभार्थियों को 6 लाख में एक फ्लैट मिलेगा, जिसमें से 1.5 लाख भारत सरकार की ओर से और एक लाख राज्य सरकार की ओर से अनुदान के रूप में दिए जाएंगे. योजना के चयनित हितग्राहियों को 3.5 लाख रुपये का भुगतान करना होगा.
देशी की आलोचना करना राहुल गांधी की आदत, हमें पता है लोकसभा चुनाव का नतीता क्या होगा: विदेश मंत्री
Advertisement