दिल्ली: महीने के पहले दिन सरकारी तेल कंपनियों ने बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को राहत दी है. आज से एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं. 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 99.75 रुपये की कमी की गई है. जिसके बाद अब राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1680 रुपये हो गई है.
Advertisement
Advertisement
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
तेल कंपनियां हर महीने की 1 और 16 तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती हैं. जुलाई में तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई थी. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
पिछले कुछ महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सबसे ज्यादा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों में उतार और चढ़ाव देखा गया है. इस साल मार्च में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई थी. जबकि मई में इसकी कीमतों में 171.50 रुपये की कमी की गई थी.
वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर का उपयोग होटल, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है. घरेलू खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश के सभी राज्यों में 14 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 1110 के पार में मिल रहा है.
संसद में मॉनसून सत्र का नौवां दिन, लोकसभा में पेश होगा दिल्ली सर्विस बिल, फिर हंगामे के आसार
Advertisement