महाराष्ट्र के ठाणे स्थित कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराजा मेमोरियल अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 18 मरीजों की मौत की खबर है. मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतकों का आईसीयू में इलाज चल रहा था. इन मौतों को लेकर अभी तक अस्पताल की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन मामला सामने आने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने उच्च स्तरीय जांचे के आदेश दिए हैं.
Advertisement
Advertisement
इससे पहले भी यहां एक साथ 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. एक ही दिन में एक के बाद एक मरीज की मौत की घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया. उधर, एनसीपी नेता शरद पवार ने ट्वीट कर प्रशासन और सरकार को घेरा है.
अधिकारियों ने जांच शुरू की
अस्पताल में लगातार हो रही मौत की घटना के बाद अधिकारियों ने भी जांच शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर मरीज बुजुर्ग थे और बेहद गंभीर हालत में थे. बताया जाता है कि यह अस्पताल शहर का एकमात्र क्षेत्रीय अस्पताल है. इस अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ रहती है. इस अस्पताल में उपनगरों के अलावा आसपास के जिलों से भी लोग इलाज के लिए आते हैं. इसके अलावा यहां रेनोवेशन का काम भी चल रहा है. फिलहाल खबर आ रही है कि अस्पताल के डीन ने माना है कि 18 लोगों की मौत हुई है.
सीएम शिंदे ने दिए जांच के आदेश
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, नगर आयुक्त अभिजीत बांगर ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को स्थिति के बारे में जानकारी मिली है और उन्होंने एक स्वतंत्र जांच समिति के गठन का आदेश दिया है, जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य सेवा आयुक्त करेंगे. इसके अलावा इस समिति में कलेक्टर, सिविक चीफ, स्वास्थ्य सेवा निदेशक भी शामिल होंगे. कमेटी मौत के कारणों की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे. परिवार के कुछ सदस्यों ने लापरवाही का भी आरोप लगाया है.
IND vs WI T20: भारत पांचवां और निर्णायक मैच आठ विकेट से हारा, वेस्टइंडीज ने सीरीज पर किया कब्जा
Advertisement