मुंबई: आर्थिक संकट से जूझ रहे मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी को महाराष्ट्र सरकार बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है. सरकार उनके पास से 5 एयरपोर्ट वापस लेने की योजना बना रही है. राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा को बताया कि सरकार जल्द ही लातूर, उस्मानाबाद, नांदेड़, यवतमाल और बारामती हवाई अड्डों को अनिल अंबानी समूह से वापस ले सकती है.
Advertisement
Advertisement
दरअसल, साल 2008-2009 में सरकार ने एयरपोर्ट के रखरखाव का जिम्मा अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड को दिया था. लेकिन अब अनिल अंबानी की कंपनी न तो एयरपोर्ट का रखरखाव कर रही है और न ही बकाया चुका रही है. इन पांच हवाई अड्डों के लिए रिलायंस एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड ने सबसे ज्यादा 63 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.
महाराष्ट्र सरकार अटॉर्नी जनरल से कानूनी राय लेगी
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के मुताबिक राज्य सरकार रिलायंस एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड से बकाया कैसे वसूला जाए, इस पर अटॉर्नी जनरल से कानूनी राय लेगी. साथ ही, क्या इसके बदले सरकार हवाईअड्डे का पूर्ण नियंत्रण अपने हाथ में ले सकती है? इसकी भी जानकारी लेकर आगे कदम उठाएगी.
दिल्ली-NCR समेत 26 राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के लिए जारी किया हाई अलर्ट
Advertisement