महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में कल रात 2 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया. बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर एक एसी बस पलट गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई. इस हादसे में 26 यात्रियों की मौत हो गई है. हादसे के वक्त बस में 33 यात्री सवार थे, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
हादसे के बाद बस में लगी भीषण आग
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, नागपुर से मुंबई जा रही बस बुलढाणा के सिंदखेड़ में राजा शहर के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद सिटी लिंक ट्रैवल्स की बस में भीषण आग लग गई. बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है. इस हादसे में 26 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने बस में लगी आग पर काबू पा लिया है.
बस का टायर फटने पर चालक ने नियंत्रण खो दिया
बुलधा के एसपी सुनील कडसेनार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस का टायर अचानक फट गया, जिसके बाद ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद बस एक खंभे से टकरा गई. इसके बाद वह डिवाइडर से टकरा गई, जिससे तुरंत आग लग गई. लोगों को बस से उतरने का मौका भी नहीं मिला. लेकिन किसी तरह कुछ लोग बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे.
एसपी सुनील कडसेनर के मुताबिक हादसा देर रात करीब 2 बजे हुआ. हादसे के वक्त बस में 33 यात्री सवार थे, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस चालक सुरक्षित है. हादसे के कारण सड़क पर जाम लग गया था. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस जल्द से जल्द एक्सप्रेसवे को दोबारा खोलने की कोशिश कर रही है.
AAP के बाद उद्धव ठाकरे गुट ने UCC को समर्थन देने का किया ऐलान, जानिए इसके पीछे की राजनीतिक वजह
Advertisement