दिल्ली: कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 50वीं जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं. जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है. जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो, घुड़सवारी पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने को मंजूरी दे दी है. इससे ये तीनों सेवाएं महंगी हो जाएंगी, जबकि खाद्य और पेय पदार्थों पर 18 फीसदी टैक्स घटकर 5 फीसदी करने का फैसला लिया गया है, जिससे मल्टीप्लेक्स में अब खाना सस्ता हो जाएगा.
Advertisement
Advertisement
इसके अलावा काउंसिल ने जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन को मंजूरी दे दी है. जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन से करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी. ट्रिब्यूनल बनने से जीएसटी से जुड़े विवादों का निपटारा आसानी से हो सकेगा. परिषद ने आयातित कैंसर दवाओं पर आईजीएसटी शून्य करने का भी निर्णय लिया है, जिससे आयातित दवा टिनुटक्सिमैब सस्ती हो सकती है. पहले इस पर 12 फीसदी आईजीएसटी लगता था जिसे अब शून्य कर दिया गया है. इस दवा की एक खुराक की कीमत 63 लाख रुपये है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक हमने निजी संगठनों द्वारा प्रदान की जाने वाली उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं के लिए जीएसटी पर छूट की पेशकश की है. ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर 28 फीसदी कर लगाया जाएगा और उन पर पूर्ण अंकित मूल्य पर कर लगाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बैठक में जीएसटी परिषद ने कैंसर से संबंधित दवाओं, दुर्लभ बीमारियों की दवाओं और विशेष चिकित्सा उद्देश्यों के लिए खाद्य उत्पादों को जीएसटी कर से छूट दी है.
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 50वीं जीएसटी परिषद की बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कच्चे/बिना तले हुए एक्सट्रूडेड स्नैक पैलेट पर जीएसटी दरें 18% से घटाकर 5% कर दी गईं हैं. मछली में घुलनशील पेस्ट पर दरें 18% से घटकर 5% हो गई हैं, नकली ज़री धागों पर दरें 12% से घटाकर 5% की गई है. सिनेमा हॉल में खाने-पीने की चीजों पर लगने वाले कर के दर में भी कमी की गई है. जिससे फिल्म प्रेमियों को सिनेमा हॉल में खाने-पीने की चीजों के लिए अपनी जेब पहले से कम ढीली नहीं करनी पड़ेगी.
आज से गुजरात में शुरू होगा बारिश का तीसरा राउंड, 23 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान
Advertisement