देश का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर अब भी जातीय हिंसा की आग में झुलस रहा है. दो युवकों की मौत से भड़की हिंसा गुरुवार को भी जारी रही. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. अब जानकारी सामने आ रही है कि भीड़ ने इम्पार के पूर्व में लुवांगसांगबन में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के बंद घर पर हमला करने की कोशिश की थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं होने से एक बड़ा हादसा टल गया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने बताया कि इस बीच सुरक्षा बलों ने सख्त कार्रवाई करते हुए भीड़ को तितर-बितर कर दिया है. हमले की कोशिश के बाद सीएम आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Advertisement
Advertisement
2 छात्रों की हत्या के बाद राज्य भर में विरोध प्रदर्शन
दरअसल, जुलाई से लापता 2 मैतेई छात्रों के शवों की तस्वीरें सामने आने के बाद राज्य में फिर से हिंसा भड़क गई है. राजधानी इंफाल में कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने सीएम आवास की ओर मार्च करने की भी योजना बनाई थी, लेकिन सुरक्षा बल उन्हें रोका दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए इंफाल घाटी में बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. इस घटना के कारण हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है.
बुधवार को उरीपोक, याइस्कुल, सगोलबंद और तेरा इलाकों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुईं थी, सुरक्षा बलों को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे. ऑपरेशन के दौरान एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, मंगलवार से पूरे मणिपुर में अशांति फैली हुई है और समय-समय पर हिंसक घटनाएं भी हो रही हैं.
इंफाल के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया
मणिपुर में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए प्रशासन ने इंफाल के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में तत्काल कर्फ्यू लगा दिया है. सरकार ने राज्य के अधिकार क्षेत्र में वीपीएन के माध्यम से मोबाइल इंटरनेट डेटा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से 1 अक्टूबर तक निलंबित करने का भी निर्णय लिया है.
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले हिंसाग्रस्त मणिपुर में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर 17 साल के छात्र हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 साल के छात्र फिजाम हेमजीत की दो तस्वीरें वायरल हो गई थी. पहली तस्वीर में ये दोनों घास के मैदान में बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में माना जा रहा है कि इनकी हत्या कर दी गई है. इस फोटो में उनके पीछे हथियार थामे दो लोग भी नजर आ रहे हैं. इस घटना के बाद सीएम एन बीरेन सिंह ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं इस मामले की जांच भी सीबीआई कर रही है. लेकिन इसका वीडियो सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है जिसकी वजह से राज्य में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है.
यूपी STF के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, माफिया अशरफ का साला दिल्ली से गिरफ्तार
Advertisement