मणिपुर में बिगड़ते हालात अभी भी काबू में नहीं आ रहे हैं. इस बीच गुरुवार रात भीड़ ने एक बार फिर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन के आवास को निशाना बनाया. भीड़ ने घर में आग लगा दी, जिससे वह पूरी तरह जल गया. केंद्रीय मंत्री का यह आवास इंफाल पूर्वी जिले के कोंगबा नंदीबाम लेकाई इलाके में मौजूद है. इससे एक दिन पहले इंफाल में मणिपुर सरकार में मंत्री नेमचा किपगेन के घर में भी आग लगा दी गई थी. विदेश मंत्री राजकुमार रंजन ने कहा कि मैं फिलहाल आधिकारिक काम से केरल में हूं. सौभाग्य से कल रात हुए हादसे में किसी की जान नहीं गई, बदमाश पेट्रोल बम लेकर आए थे. मेरे घर का ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर क्षतिग्रस्त हो गया है. मेरे गृह राज्य में जो हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख होता है. मैं अब भी शांति की अपील करता रहूंगा. इस तरह की हिंसा में शामिल लोग बिल्कुल अमानवीय हैं.
Advertisement
Advertisement
मिल रही जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब 11 बजे अचानक भीड़ जमा हो गई और मंत्री रंजन सिंह के आवास पर धावा बोल दिया. उसके बाद उनके आवास में आग लगा दी गई, गेट पर तैनात हाउसगार्ड भी भीड़ को नहीं रोक सका. घटना के वक्त न तो खुद मंत्री और न ही उनका परिवार घर में मौजूद था.
घटना के समय मंत्री के आवास पर सुरक्षा एस्कॉर्ट कर्मी, सुरक्षा गार्ड और अतिरिक्त गार्ड ड्यूटी पर थे. मंत्री के आवास पर मौजूद एक सुरक्षा गार्ड ने कहा कि हमले के दौरान भीड़ ने चारों तरफ से पेट्रोल बम फेंके, भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका. इससे पहले 25 मई को भीड़ ने केंद्रीय मंत्री पर हमला किया था. इसके बाद सुरक्षा बलों को स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे.
इससे पहले बुधवार को मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले के खमेनलोक इलाके में भड़की हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में कई लोग घायल भी हुए हैं. उग्रवादियों की ओर से अचानक की गई फायरिंग में 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 9 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने खमेनलोक गांव के कई घरों में आग भी लगा दी थी. मणिपुर में हुई हिंसा में अब तक 115 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 हजार लोग विस्थापित हुए हैं. हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस के साथ सेना और असम राइफल्स के जवान को भी तैनात किया गया है.
गुजरात में कहर बरपाने वाला चक्रवाती तूफान कहां पहुंचा? जानिए आज का हाल
Advertisement