दिल्ली: आज जुलाई का आखिरी दिन है, अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही आर्थिक जगत से जुड़े कई नियम बदलने वाले हैं. इन नियमों में आईटीआर रिटर्न के अलावा जीएसटी और क्रेडिट कार्ड भुगतान से जुड़े नियम भी शामिल हैं. ऐसे में नियमों में बदलाव का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. 1 अगस्त 2023 से जीएसटी, भुगतान प्रणाली से जुड़े कई बदलाव लागू हो जाएंगे. साथ ही एलपीजी, पीएनजी और कॉमर्शियल गैस की कीमत में भी बदलाव होने की संभावना है.
Advertisement
Advertisement
जीएसटी के नियम बदल जायेंगे
सरकार की घोषणा के मुताबिक, 1 अगस्त 2023 से पांच करोड़ रुपये से ज्यादा टर्नओवर वाले कारोबारियों को इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस जारी करना होगा. ऐसे में जीएसटी के दायरे में आने वाले व्यापारियों को संबंधित नियमों को विस्तार से जानकर इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस जनरेट करने की तैयारी करने की जरूरत है.
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आज आखिरी दिन
आज यानी 31 जुलाई इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख है. ऐसे में 1 अगस्त से आईटीआर दाखिल करने वाले लोगों को जुर्माना देना होगा. पांच लाख रुपये से अधिक आय वाले लोग अगर आज रात 12 बजे तक आईटीआर दाखिल नहीं करते हैं, तो उन्हें कल से ऐसा करने पर एक हजार से पांच हजार रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है. सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख बढ़ाने की कोई घोषणा नहीं की है. इस बीच, आयकर विभाग ने रविवार को बताया कि विभाग को छह करोड़ से अधिक रिटर्न प्राप्त हुए हैं, जो एक रिकॉर्ड है.
क्रेडिट कार्ड कैशबैक को लेकर नियमों में बदलाव होगा
अगर आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो भी इसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा. नए नियमों के मुताबिक, एक्सिस बैंक और फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने वालों को 12 अगस्त से खरीदारी पर कैशबैक मिलेगा.
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव
अगस्त में एलपीजी और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होने की संभावना है. तेल कंपनियां हर महीने की 1 और 16 तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती हैं. इसके अलावा पीएनजी और सीएनजी की दरों में भी बदलाव हो सकता है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव की भी संभावना है
तेल विपणन कंपनियां हर महीने के आखिरी दिन आधी रात को पेट्रोल और डीजल की कीमतों की घोषणा करती हैं. ऐसे में 1 अगस्त से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है. आपको बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले साल 21 मई से कोई बदलाव नहीं किया गया है.
जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, आरपीएफ के एएसआई समेत 4 की गोली मारकर हत्या
Advertisement