दिल्ली: जून की आज आखिरी तारीख है, कल से नया महीना शुरू हो जाएगा, नए माह में कई चीजों की कीमतों में बदलाव होने की संभावना है. एक जुलाई से यानी महीने के पहले दिन विभिन्न वस्तुओं के दाम बढ़ने से होने वाले बदलाव का असर आपकी जेब पर पड़ेगा. गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को कई चीजों की कीमतों में बदलाव होता है. इस बदलाव में गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर सीएनजी-पीएनजी की कीमतें तक शामिल हैं. जानिए 1 जुलाई से आपकी जेब पर इसका असर कैसे पड़ने वाला है.
Advertisement
Advertisement
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आ सकती है गिरावट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. अप्रैल, मई और जून में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में गिरावट देखी गई थी. लेकिन पिछले कुछ महीनों से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसलिए इस बार उम्मीद है कि कमर्शियल के साथ-साथ 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कमी आ सकती है. अगर ऐसा होगा तो आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी सामान्य लोग महीने के पहले दिन का इसीलिए बेसब्री से इंतजार करते हैं.
क्रेडिट कार्ड संबंधित नियम में होगा यह बदलाव
आगामी 1 जुलाई 2023 से विदेशी क्रेडिट कार्ड खर्च पर टीसीएस शुल्क लागू हो सकता है. इसके मुताबिक अगर आपका खर्च 7 लाख या उससे ज्यादा है तो आपको 20 फीसदी टीसीएस देना होगा. लेकिन अगर आपने शिक्षा और इलाज को लेकर खर्च किया है तो यह चार्ज घटकर 5 फीसदी हो जाएगा. विदेश में शिक्षा के लिए लोन लेने वाले करदाताओं को 7 लाख से ऊपर की रकम पर 0.5 फीसदी टीसीएस चार्ज देना होगा.
सीएनजी – पीएनजी की कीमत
महीने के पहले दिन या पहले हफ्ते में एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव होता है. दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में तेल कंपनियां महीने के पहले हफ्ते में ही सीएनजी-पीएनजी के रेट में बदलाव करती हैं. उम्मीद है कि इस महीने भी बदलाव हो सकता है.
कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से रवाना हुआ अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था, एलजी ने दिखाई हरी झंडी
Advertisement