अरबपति मार्क जुकरबर्ग ने आखिरकार टेक्स्ट-आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स को लॉन्च कर दिया है. यह ऐप एलन मस्क के ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी है. मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि थ्रेड्स ऐप ऐपस्टोर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इसके साथ मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 11 साल बाद ट्वीट किया है और अपने ट्वीट में उन्होंने ट्विटर के मालिक एलन मस्क को ट्रोल किया है. मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में अपना नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स लॉन्च किया है, जो एक टेक्स्ट-आधारित एप्लिकेशन है. थ्रेड्स काफी हद तक ट्विटर के समान हैं. इसमें लोगों को फॉलो करने और री-थ्रेड करने का भी विकल्प है. लॉन्च के महज दो घंटे के अंदर थ्रेड्स ऐप को 20 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है.
Advertisement
Advertisement
जुकरबर्ग 2009 में ट्विटर से जुड़े
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 2009 में ट्वीट किया था. लेकिन, वह काफी समय से ट्विटर पर एक्टिव नहीं थे. उन्होंने आखिरी ट्वीट 18 जनवरी 2012 को किया था और उसके बाद से उन्होंने आज यानी 6 जुलाई को ट्वीट किया है. उन्होंने एक फोटो ट्वीट किया है जिसमें दो स्पाइडरमैन नजर आ रहे हैं. थ्रेड्स काफी हद तक ट्विटर के समान हैं. इसमें लोगों को फॉलो करने और री-थ्रेड करने का भी विकल्प है. इस नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल 20 लाख लोगों ने करना भी शुरू कर दिया है.
क्या है थ्रेड्स ऐप?
थ्रेड्स ऐप को इंस्टाग्राम टीम ने ही डेवलप किया है. थ्रेड्स में रियल टाइम फीड भी उपलब्ध होगा. थ्रेड्स की विशेषताएं और इंटरफ़ेस काफी हद तक ट्विटर के समान है. थ्रेड्स अब भारत में भी उपलब्ध करा दिया गया है. थ्रेड्स को Google Play-Store से डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आपके पास पहले से ही इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक है यानी अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से ही वेरिफाइड है तो थ्रेड्स अकाउंट अपने आप वेरिफाई हो जाएगा.
ट्विटर पर उपयोगकर्ताओं के लिए सीमाएं
एलन मस्क ने कहा है कि ब्लू टिक वाले यूजर्स प्रतिदिन 6000 पोस्ट देख या पढ़ सकेंगे, जबकि बिना ब्लू टिक वाले यूजर्स के लिए यह सीमा सिर्फ 600 पोस्ट तक है. एलन मस्क ने कहा कि यह बड़े पैमाने पर डेटा चोरी और सिस्टम हेरफेर को रोकने के लिए लागू की गई एक अस्थायी व्यवस्था है. इस बीच, बताया जा रहा है कि ट्विटर के यूजर्स में गिरावट आई है और मास्टोडॉन, ब्लूस्काई और स्पिल के यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गैंगस्टरों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, विदेश में छुपे हैं आरोपी
Advertisement