भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. उससे पहले न्यूजर्सी में एक भारतीय रेस्टोरेंट के मालिक ने पीएम मोदी के सम्मान में एक स्पेशल थाली लॉन्च की है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.
Advertisement
Advertisement
रेस्टोरेंट के भारतीय मूल के मालिक श्रीपद कुलकर्णी ने कहा कि यहां रहने वाले भारतीय समुदाय की मांग को ध्यान में रखते हुए विशेष थाली तैयार की गई है. इस खास थाली को लेकर एएनआई ने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में रेस्टोरेंट के मालिक कुलकर्णी मोदी जी थाली के बारे में जानकारी देते नजर आ रहे हैं.
भारत के विशेष व्यंजन शामिल
पीएम मोदी की खास थाली की बात करें तो यह बेहद रंग बिरंगी थाली यानी पकवानों के मामले में कस्टमाइज्ड थाली है. इस थाली में पूरे भारत के विशेष व्यंजन जैसे खिचड़ी, रसगुल्ला, सरसों का साग, कश्मीरी दम आलू, इडली, ढोकला, चाश, पापड़ शामिल हैं. रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा कि इस खास थाली का स्वाद कई लोग चख चुके हैं. ग्राहकों ने कहा कि उन्हें खाना पसंद है और फिर थाली भारतीय समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय हो गई.
हालांकि, इस खास थाली की कीमत के बारे में कोई जिक्र नहीं है. इसी थीम पर दिल्ली के एक रेस्टोरेंट ने भी पिछले साल पीएम के जन्मदिन पर एक थाली लॉन्च की थी. दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित Ardor 2.1 रेस्टोरेंट ने 56 व्यंजनों के साथ एक बड़े आकार की थाली लॉन्च की थी. इसमें ग्राहक के पास शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन चुनने का विकल्प था.
उल्लेखनीय है कि 22 जून को प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान उनके लिए राजकीय रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा. वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका जाने वाले हैं.
Advertisement