मुंबई: एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मालिक मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्स ने कल ईमेल के जरिए मुकेश अंबानी से 20 करोड़ रुपये की मांग की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.
Advertisement
Advertisement
मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी!
धमकी भरे ईमेल में एक अज्ञात व्यक्ति ने लिखा, “अगर तुम हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दोगे तो हम तुम्हें मार डालेंगे. हमारे पास भारत में सबसे अच्छे निशानेबाज हैं.” यह धमकी मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में इस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अमीरों की लिस्ट में पहले पायदान पर मुकेश अंबानी
फोर्ब्स इंडिया हर साल भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी करता है. इस सूची में भारत के मुकेश अंबानी 92 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. हाल ही में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट भी जारी की गई थी, इस लिस्ट में भी मुकेश अंबानी को पहला स्थान मिला था. मुकेश अंबानी की संपत्ति हर साल चार गुना बढ़ी है. 2014 में अंबानी की संपत्ति 1,65,100 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर करीब 8,08,700 करोड़ रुपये हो गई है.
महाराष्ट्र में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों पर बड़ी कार्रवाई, 200 लोगों पर FIR दर्ज
Advertisement