मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने अभी कल टेक्स्ट-आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स को लॉन्च किया था. इस ऐप को एलन मस्क के ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है. इस नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च होने के सात घंटों के भीतर दस मिलियन से अधिक लोगों ने प्लेटफॉर्म पर साइन अप किया है. अब ट्वीटर के सीओ एलन मस्क ने मेटा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है.
Advertisement
Advertisement
थ्रेड्स ऐप कल लॉन्च किया गया था
पिछले कुछ माह से ट्विटर पर हो रहे बदलावों और नए नियमों से यूजर्स तंग और परेशान थे, कल मार्क जुकरबर्ग ने ट्विटर को टक्कर देने के लिए थ्रेड्स ऐप लॉन्च किया था. थ्रेड्स ऐप एक ही दिन में लोकप्रिय हो गया और इसमें देश-विदेश की मशहूर हस्तियां, राजनेता और आम नागरिक शामिल हो गए. टेक्स्ट-आधारित थ्रेड्स ऐप के लॉन्च के 24 घंटों के भीतर, एलन मस्क ने मेटा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है.
ट्विटर मेटा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा
सूत्रों के मुताबिक ट्विटर के वकील एलेक्स स्पिरो ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को एक पत्र भेजा है. जिसमें नए टेक्स्ट-आधारित ऐप थ्रेड्स को लेकर मेटा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के प्रतिनिधि वकील एलेक्स स्पिरो ने मेटा पर नकलची ऐप्स बनाने के लिए पूर्व ट्विटर कर्मचारियों को काम पर रखकर ट्विटर के व्यापार रहस्यों और अन्य चीजों का अवैध रूप से उपयोग करने का आरोप लगाया है.
क्या है थ्रेड्स ऐप?
थ्रेड्स ऐप को इंस्टाग्राम टीम ने ही डेवलप किया है. थ्रेड्स में रियल टाइम फीड भी उपलब्ध होगा. थ्रेड्स की विशेषताएं और इंटरफ़ेस काफी हद तक ट्विटर के समान है. थ्रेड्स अब भारत में भी उपलब्ध करा दिया गया है. थ्रेड्स को Google Play-Store से डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आपके पास पहले से ही इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक है यानी अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से ही वेरिफाइड है तो थ्रेड्स अकाउंट अपने आप वेरिफाई हो जाएगा.
Advertisement