इजराइल और हमास के बीच पिछले 11 दिनों से युद्ध जारी है. गाजा में अस्पताल पर बमबारी इजराइल की ओर से बमबारी के बाद दुनिया भर के मुसलमान इजराइल के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं. गाजा पर जारी इजरायली हमले को लेकर सऊदी अरब ने OIC की आपात बैठक बुलाई है. 57 इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी ने एक बयान जारी कर कहा कि यह बैठक सऊदी अरब के अनुरोध पर बुलाई गई है.
Advertisement
Advertisement
जेद्दा में होने वाली बैठक में गाजा में इजरायल के सैन्य हमले पर चर्चा होगी. मध्य पूर्व की स्थिरता और सुरक्षा पर भी चर्चा होगी. दरअसल, हमास के हमले के बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पूरे गाजा को तबाह कर दिया है. आपको बता दें कि इजराइल ने पिछले शनिवार को चेतावनी दी थी कि गाजा के लोग 24 घंटे के अंदर इलाका छोड़कर कहीं और चले जाएंगे. ओआईसी ने इसकी निंदा की थी.
ओआईसी ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराया
ओआईसी ने इस युद्ध के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है. 57 इस्लामिक देशों के संगठन ने कहा कि इजरायल को फिलिस्तीन के लोगों पर हमले तुरंत बंद करने चाहिए. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए. हमास के हमले के बाद इजराइल पूरी तरह से बौखला गया है. इजरायली सेना गाजा में डेरा डाल रही है. पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने युद्ध शुरू किया लेकिन हम इसे खत्म करेंगे.
मुसलमानों को कोई नहीं रोक सकता…
इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर इजरायल इसी तरह गाजा पर हमला करता रहा तो दुनिया के मुसलमानों को कोई नहीं रोक पाएगा. गाजा पर बमबारी तुरंत बंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गाजा में फिलिस्तीनियों पर अपराध के लिए इजराइल पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए.
11 दिनों से जारी है जंग
इजराइल और हमास के बीच पिछले 11 दिनों से युद्ध जारी है. इसकी शुरुआत 7 अक्टूबर को हुई थी. सुबह-सुबह हमास ने कई इजराइली ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए थे. हमास ने इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इसके बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की है. गाजा में हमास के ठिकानों पर भारी बम गिराए गए. हमास के हमलों में इजराइल में अब तक 1400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. वहीं, गाजा में भी 3000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, अब्दुल्लाह और तजीन फातिमा दोषी करार, 7-7 साल की सजा
Advertisement