कल देर रात गाजा पट्टी में अल अहली अरब अस्पताल पर इजरायली सेना की बमबारी में कम से कम 500 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस घटना के बाद अब ज्यादातर मुस्लिम देश इजराइल के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के दामाद और पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता कैप्टन सफदर ने एक रैली को संबोधित करते हुए भारत और इजराइल के खिलाफ खुलकर हमला बोला और मुसलमानों से गजवा-ए-हिंद के लिए तैयार रहने को भी कहा, इसके साथ ही सफदर ने इजराइल को परमाणु बम की धमकी भी दी है.
Advertisement
Advertisement
कैप्टन सफदर ने यह भड़काऊ बयान पेशावर में आयोजित फिलिस्तीन समर्थक रैली में दिया. अपने संबोधन के दौरान सफदर ने कहा कि अगर मुसलमान जिहाद नहीं करते हैं तो अपमान उनका इंतजार कर रहा है. यदि मुसलमान जिहाद के लिए तैयार नहीं होंगे तो उन्हें अपमान का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुसलमानों को जिहाद के लिए तैयार रहना चाहिए, गजवा-ए-हिंद के लिए तैयार हो जाइए.
इजराइल को दी परमाणु बम की धमकी
सफदर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का परमाणु बम सभी मुसलमानों का है. इस बीच उन्होंने कश्मीर और फिलिस्तीन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है. गाजा में बच्चों और महिलाओं को मारा जा रहा है. उन्होंने नवाज शरीफ के उस बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कश्मीर को लेकर परमाणु धमकी दी थी. सफदर ने आगे भीड़ से जिहाद के लिए तैयार रहने को कहा, फ़िलिस्तीन के लोग आज आपकी ओर देख रहे हैं. गाजा के मुसलमानों से कहो, हम तुम्हारे साथ हैं.
जिस रैली को कैप्टन सफदर ने संबोधित किया और भारत और इजराइल के बीच जहर उगला, उसका आयोजन पाकिस्तानी कट्टरपंथी पार्टी जमीयत-ए-उलेमा इस्लाम ने गाजा पर इजराइल के हमले के विरोध में किया था. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लंबे समय बाद लंदन से पाकिस्तान लौट रहे हैं, इससे पहले उनकी पार्टी पीएमएल-एन ने उनके स्वागत के लिए रैलियां शुरू कर दी हैं.
केंद्रीय कर्मचारियों की सुधरी दिवाली, सरकार ने एडहॉक बोनस को दी मंजूरी, डीए भी बढ़ सकता है
Advertisement