दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने गैंगस्टरों और खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है. इस बीच जानकारी मिली है कि एनआईए ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में करीब 51 जगहों पर छापेमारी कर रही है. आतंकियों, गैंगस्टरों और ड्रग डीलरों के बीच सांठगांठ को खत्म करने के लिए एनआईए लगातार छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई ऐसे समय में की जा रही है जब खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के बीच तनाव बढ़ गया है.
Advertisement
Advertisement
उत्तराखंड के देहरादून में भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी क्लेमेंटाउन पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक आवासीय परिसर पर छापेमारी कर रही है. एनआईए ‘टेरर-गैंगस्टर-स्मगलर-नेक्सस से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों में देश भर में 51 स्थानों पर तलाशी ले रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम पंजाब में लॉरेंस बंबीहा और अर्श दल्ला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है.
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पंजाब में कनाडा बेस्ड आतंकवादी अर्शदीप सिंह के सहयोगियों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. आरोपी से पुलिस आगे की पूछताछ भी कर रही है.
छापेमारी की कार्रवाई जारी
एनआईए की टीम ने पंजाब में सबसे ज्यादा 30 जगहों पर छापेमारी कर रही है. इसके अलावा राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2, दिल्ली-एनसीआर और यूपी में 1-1 जगहों पर छापेमारी की गई है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक, विदेशों में बैठे खालिस्तानी और गैंगस्टर हवाला चैनल के जरिए भारत में ग्राउंड वर्करों को ड्रग्स और हथियारों के लिए फंडिंग कर रहे हैं. खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर्स की इस फंडिंग चेन को खत्म करने के लिए एनआईए की कार्रवाई जारी है.
गिरफ्तार खालिस्तानियों ने किया था खुलासा
एनआईए की जांच में खालिस्तान-आईएसआई और गैंगस्टर्स की गठजोड़ के संबंध में कई इनपुट एकत्र हुए हैं. अब तक गिरफ्तार किए गए गैंगस्टरों और खालिस्तानियों से पूछताछ में पता चला है कि गैंगस्टर-खालिस्तान गठजोड़ का इस्तेमाल आतंकी फंडिंग, हथियारों की आपूर्ति और विदेशी धरती से देश विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था. एनआईए ने अब खालिस्तानी समर्थकों और विदेशी धरती से सक्रिय गैंगस्टरों पर बड़ी कार्रवाई शुरू की है.
न्यूयॉर्क में कनाडा के आरोपों पर विदेश मंत्री जयशंकर का पलटवार, कहा- अब तक नहीं दिया सबूत
Advertisement