लखनऊ: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की अलग-अलग टीमों ने यूपी के पांच जिलों में आठ जगहों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि नक्सली कनेक्शन और टेरर फंडिंग की जांच के मामले में यह कार्रवाई की गई है. प्रयागराज, वाराणसी, आज़मगढ़ और देवरिया जिलों में आठ स्थानों पर छापेमारी की गई है. आज सुबह से ही एनआईए की कई टीमें इस ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. इसके अलावा कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.
Advertisement
Advertisement
सरकार विरोधी गतिविधियां संचालित करने का आरोप
एनआईए ने सुबह-सुबह वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के करौली की महामनापुरी कॉलोनी में एक घर पर छापा मारा है. पता चला है कि इस मकान में दो छात्र भगत सिंह छात्र मोर्चा का कार्यालय चला रहे हैं. उन पर कार्यालय से सरकार विरोधी गतिविधियों को निर्देशित करने का आरोप है. मिली जानकारी के मुताबिक इस संगठन के दो सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, घर में छात्रों के अलावा मोर्चा से जुड़े अन्य युवा भी मौजूद थे. एनआईए की टीम सभी से अलग-अलग पूछताछ कर रही है. मोर्चा के सदस्यों पर आरोप है कि वे बीएचयू में विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन कर रहे हैं. इसके साथ ही वे विभिन्न मुद्दों पर सरकार का विरोध भी कर रहे हैं. महामनापुरी कॉलोनी में छापेमारी की वजह से भारी संख्या में सुरक्षाबल को तैनात किया गया है.
जनवादी क्रांति दल के राष्ट्रीय महासचिव के घर पर भी छापेमारी
इसके अलावा देवरिया के उमा नगर इलाके में भी एनआईए टीम की छापेमारी जारी है. उमा नगर क्षेत्र में डा. रामनाथ चौहान के घर पर छापेमारी की गयी है. वह जनवादी क्रांति दल के राष्ट्रीय महासचिव हैं, उनके घर के बाहर पुलिस बल भी तैनात है. उनके घर पर भी आज सुबह 5 बजे से छापेमारी चल रही है. हालांकि, वे घर पर मौजूद नहीं हैं. घर के अंदर एनआईए परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. एनआईए की टीमें चंदौली, आज़मगढ़ और प्रयागराज में भी अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. इस कार्रवाई के पीछे का मकसद सीपीआई टेरर फंडिंग मामले का खुलासा करना और इससे जुड़ी सभी कड़ियों को उजागर करना है.
6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, 8 सितंबर को होगी मतगणना
Advertisement