दिल्ली: हाल ही में कनाडा में रहने वाले हिंदूओं को धमकी देने वाले खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ देश में बड़ी कार्रवाई की गई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्तियों को जब्त कर ली है. एनआईए ने पंजाब के अमृतसर और चंडीगढ़ में उसकी सभी संपत्तियों को सील कर दिया है. पन्नू फिलहाल अमेरिका में रह रहा है और वहां से लगातार भारत विरोधी वीडियो बना रहा है और जहर उगल रहा है.
Advertisement
Advertisement
एनआईए की बड़ी कार्रवाई
पंजाब में एनआईए द्वारा जब्त की गई पन्नू की संपत्ति में अमृतसर जिले में उसके पैतृक गांव में 46 कनाल कृषि संपत्ति और चंडीगढ़ के सेक्टर 15 सी में उसका घर शामिल है. ज़ब्ती का मतलब है कि पन्नू इस संपत्ति पर अधिकार का दावा नहीं कर पाएगा अब यह सरकार के अधिकार क्षेत्र में आ जाएगी. इससे पहले भी 2020 में उसकी संपत्ति जब्त की गई थी.
हाल ही में सामने आया पन्नू का भड़काऊ भाषण
एसएफजे का कानूनी सलाहकार पन्नू ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह कनाडा के साथ चल रहे विवाद को लेकर एक भारतीय पर हमला करते नजर आ रहा था. उसने बताया कि यह भारतीय मूल के हिंदू का घर है, कनाडा छोड़ो और भारत चले जाओ. आप लोगों ने न केवल भारत का समर्थन किया है बल्कि खालिस्तान समर्थक सिख भाषण और अभिव्यक्ति के दमन का भी समर्थन किया है.
मिल रही जानकारी के अनुसार कनाडा में जनमत संग्रह कर सिख गुरुद्वारों में हिंदू विरोधी माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. पन्नू रेडियो एएम-600 नामक समाचार चैनल का समाचार निदेशक है और इस चैनल से खालिस्तानी एजेंडा फैलाता है. उसने चैनल पर लिखा, “भारतीय राजदूत सहित भारतीय हिंदू कनाडा छोड़कर भारत वापस चले जाएं, खालिस्तानी समर्थक सिख हमेशा कनाडा के प्रति वफादार हैं और वे कनाडा के साथ खड़े हैं और उसके कानूनों और संविधान में विश्वास करते हैं.”
हमारी न्याय व्यवस्था की वजह से आज भारत पर दुनिया का बढ़ा भरोसा: पीएम मोदी
Advertisement