हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की व्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक दो होम गार्ड समेत छह लोगों की मौत हो चुकी है. इस स्थिति के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुआवजा उन दंगाइयों से वसूला जाएगा जिन्होंने नुकसान पहुंचाया है. हर किसी की सुरक्षा न तो पुलिस, न सेना कर सकती है. सुरक्षा का माहौल बनाना होगा. इसके लिए शांति समिति, प्रशासन के लोग लगे हुए हैं. दंगाइयों में डर का माहौल पैदा करना होगा.
Advertisement
Advertisement
नूंह में सांप्रदायिक हिंसा की घटना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि न हो इसके लिए 20 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 पुलिस कर्मी और 4 नागरिक हैं. 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 90 अन्य को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी. जो भी इसमें शामिल है उसे बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी.
हर किसी को सुरक्षा देना संभव नहीं: खट्टर
गुरुग्राम के बाद अब पलवल में भी मस्जिद पर हमले की घटना सामने आई है. इसके अलावा पेट्रोल बम भी फेंका गया. तोड़फोड़ की यह घटना रात को पलवल में सामने आई है. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने एक खेत में बनी गरीबों की 30 झोपड़ियां भी जला दीं. इस स्थिति के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हिंसा में हुए किसी भी नुकसान का मुआवजा हिंसा करने वालों से वसूला जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि 2.7 करोड़ की आबादी में से 60 हजार जवान हैं. पुलिस हर किसी की सुरक्षा नहीं कर सकती. इसलिए केंद्र से और अधिक अर्धसैनिक बलों की मांग की गई है.
‘योगी मॉडल’ अपनाएंगे सीएम खट्टर
राज्य में भड़की हिंसा के बीच मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि हमने एक अधिनियम पारित किया है जिसमें यह प्रावधान है कि किसी भी नुकसान के लिए, सरकार सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के लिए मुआवजा जारी करती है लेकिन जहां तक निजी संपत्ति का सवाल है, जिन लोगों ने नुकसान पहुंचाया है वे इसकी भरपाई के लिए उत्तरदायी हैं. इसलिए, हम सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के लिए प्रावधान करेंगे और निजी संपत्ति के लिए हम कहेंगे कि उन लोगों से मुआवजा वसूला जाए जो इसके लिए उत्तरदायी हैं.
हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट: UP-बिहार समेत राज्यों में फिर सक्रिय हुआ मानसून, भारी बारिश की संभावना
Advertisement