ओडिशा के बहानगा रेलवे स्टेशन पर 2 जून शाम को दो एक्सप्रेस ट्रेनों और एक मालगाड़ी के बीच हुए दर्दनाक हादसे में 288 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस हादसे की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने रविवार को एक अधिकारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
Advertisement
सीबीआई की दस सदस्यीय टीम मामले की जांच कर रही है
खबरों के मुताबिक, सीबीआई ने हादसे की जांच के दौरान कई लोगों से पूछताछ की और रविवार देर शाम पांच लोगों को हिरासत में ले लिया था. गौरतलब है कि 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे के बाद इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम इस मामले की जांच कर रही है, मामले की पड़ताल कर रही टीम ने कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
सीबीआई की अनुमति के बिना अब नहीं रुकेगी ट्रेन
लगभग नौ अधिकारी जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभारी थे अब सीबीआई की जांच के दायरे में हैं. सहायक स्टेशन मास्टर और गेट मैन से भी पूछताछ की जा रही है. बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन को सील कर दिया गया है और फोरेंसिक टीम ने कई सैंपल जमा किए हैं. इसके अलावा रिले रूम की भी जांच की जा रही है. इस स्टेशन पर किसी भी ट्रेन को तब तक नहीं रुकने दिया जाएगा जब तक कि सीबीआई इसकी इजाजत नहीं दे देती.
सीबीआई की टीम बालासोर में डेरा डाले हुए है
सीबीआई की टीम शनिवार दोपहर 1.30 बजे दुर्घटनास्थल पर पहुंची थी. इसके बाद टीम वहां से पैनल रूम गई, यहां भी अधिकारियों ने कुछ जांच की, जिसके बाद रिले रूम को भी चेक किया गया, दो घंटे बाद टीम वापस लौटी. सीबीआई के अधिकारियों ने स्टेशन में लगे कंप्यूटरों की हार्ड डिस्क भी जब्त की है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण रिकार्डेड दस्तावेज भी जुटाए गए है. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन हादसे के बाद से ही सीबीआई की टीम बालासोर में डेरा डाले हुए है. सीबीआई की टीम को कुछ अहम सुराग हाथ लगने की संभावना है.
डराने लगा ‘बिपरजॉय’ चक्रवाती तूफान, पीएम मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
Advertisement