भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी और पठानकोट एयरबेस पर हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ के पाकिस्तान में मारे जाने के बाद सरकार और आईएसआई सदमे में है.
Advertisement
Advertisement
पाकिस्तान ने अब बिना किसी देश का नाम लिए कहा है कि इस हत्या में किसी देश की जासूसी एजेंसी का हाथ है. हमारे पास इसके सबूत भी हैं और जल्द ही कोर्ट में पेश किए जाएंगे. इस हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आतंकी शाहिद लतीफ जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़ा था. उसका नाम भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में था. 11 अक्टूबर को सियालकोट की एक मस्जिद में अज्ञात हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी थी.
पठानकोट एयरबेस पर हमले की साजिश शाहिद के दिमाग की उपज थी. जिसमें सात जवान शहीद हो गये थे.
इस बीच पाकिस्तान के सिंध प्रांत की पुलिस का कहना है कि एक देश है जिसकी जासूसी एजेंसी इस हत्याकांड में शामिल है. यह संगठन पाकिस्तान में आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है. हत्या में शामिल तीन हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. कुछ अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक हमले की योजना पाकिस्तान के बाहर बनाई गई थी. दूसरे देश की जासूसी एजेंसी ने एक व्यक्ति को पाकिस्तान भेजा और यह व्यक्ति कौन था, कहां से आया, किससे मिला, इसकी सारी जानकारी हमारे पास है. सिंध पुलिस ने पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर ली है. ज्यादातर गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और हम जल्द ही कोर्ट में सबूत पेश करेंगे.’ यह टारगेट किलिंग और आतंकवाद का मामला है.
एनआईए ने दर्ज किया था मामला
एनआईए ने मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था, वह पहले से ही भारत सरकार की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में था. इससे पहले भी पाकिस्तान में कई आतंकियों की हत्या की जा चुकी है. इसमें नया नाम शाहिद लतीफा का जुड़ गया है.
अहमदाबाद: पाकिस्तान की पारी शुरू, भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का लिया फैसला
Advertisement