अहमदाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे हाईवोल्टेज मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम 191 रन पर आउट हो गई है. पाकिस्तान टीम के एकमात्र बल्लेबाज बाबर आजम ने 50 रन बनाए. पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी रही. एक समय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 154 रन था. लेकिन फिर सिर्फ 36 रनों के भीतर अंतिम 8 विकेट गिर गए, भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरा पाक टीम ढेर हो गई.
Advertisement
Advertisement
पाकिस्तान को पहला झटका सिराज ने दिया था. उन्होंने अब्दुल्ला शफीक को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे इमाम-उल-हक को आउट कर पवेलियन भेज दिया. इमाम ने 36 रन बनाये थे. उसके बाद कप्तान बाबर आजम 50 रन बनाकर आउट हुए. सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दूसरी सफलता हासिल की, कुलदीप ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए, उन्होंने पहले सऊद शकील और फिर इफ्तिखार अहमद को आउट कर मैच को अपने पाले में कर लिया.
#INDvsPAK अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच में भारत की अच्छी गेंदबाजी के चलते भारतीय समर्थकों में खुशी की लहर है। वीडियो अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर से है।
पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन पर ऑल आउट हुई। #ICCCricketWorldCup23 pic.twitter.com/uTqnSGau2t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023
बुमराह ने भी एक अहम विकेट लिया. उन्होंने 49 रन पर खेल रहे मोहम्मद रिजवान को आउट किया. जसप्रीत बुमराह ने शादाब खान को बोल्ड कर दूसरा विकेट लिया फिर हार्दिक ने मोहम्मद नवाज को पवेलियन पहुंचा दिया. इस तरीके से बुमराह-सिराज-हार्दिक-कुलदीप-जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल कर पूरी पाकिस्तानी टीम को 191 रन पर ढेर कर दिया.
अहमदाबाद: भारत-पाक मैच शुरू, रात 1 बजे तक चलेंगी AMTS-BRTS और मेट्रो, पार्किंग चार्ज में भारी वृद्धि
Advertisement