मणिपुर के इंफाल में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं. कुछ दिन पहले दो नाबालिगों के शव मिलने के बाद लोग सड़कों पर उतर आए थे. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए थे. जिसके बाद मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के खाली पड़े पैतृक घर पर भी हमले की कोशिश की गई थी. हालात बिगड़ने के बाद दोबारा कर्फ्यू लगा दिया गया था. लेकिन अब स्थिति शांत है जिसकी वजह से कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गई है.
Advertisement
Advertisement
जनता के लिए कर्फ्यू में आंशिक छूट
मणिपुर की इम्फाल घाटी में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के खाली पैतृक घर पर हमले की कोशिश सहित हिंसक झड़प के बाद शुक्रवार को स्थिति शांत लेकिन तनावपूर्ण रही थी. स्थिति शांत होने के बाद अधिकारियों ने इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में सुबह 5 बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दे दी है ताकि लोग आवश्यक वस्तुएं और दवाएं खरीद सकें.
मणिपुर सरकार ने दोनों जिलों से शनिवार सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर्फ्यू हटाने की घोषणा की है. प्रशासन द्वारा घोषित आदेश में कहा गया है कि नागरिक सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक घर से बाहर निकल सकेंगे. लेकिन बिना अनुमति के सभा, धरना, प्रदर्शन, रैली नहीं की जा सकेगी.
बिष्णुपुर में कैसे हैं हालात?
एक अलग आदेश में बिष्णुपुर जिला प्रशासन ने कहा है कि शनिवार को सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. स्वास्थ्य, बिजली, मीडिया और नगर निगम जैसी आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को कर्फ्यू से छूट दी गई है.
गुरुवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गयी
इंफाल घाटी में कड़ी सुरक्षा और कर्फ्यू के बावजूद भीड़ ने गुरुवार रात मुख्यमंत्री के खाली पड़े पैतृक घर पर हमला करने का प्रयास किया था. हालात इतने तनावपूर्ण थे कि सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे. सुरक्षा बलों ने भीड़ को सीएम के पैतृक आवास से करीब 100-150 मीटर दूर ही रोक दिया था.
पंजाब: किसानों के रेल रोको आंदोलन का आज तीसरा दिन, MSP-कर्ज माफी की मांग
Advertisement