मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी पर पेशाब करने के मामले में शिवराज सरकार घिर गई है. विपक्ष के दबाव के बाद अब राज्य सरकार हरकत में आ गई है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आरोपी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी और उसके घर पर बुलडोजर चलेगा. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है कानूनी कार्रवाई की जाएगी उस पर NSA लगेगा. कांग्रेस के हिसाब से बुलडोज़र नहीं चलेगा, कानून के हिसाब से बुलडोज़र चलेगा. अतिक्रमण होगा तो बुलडोजर चलेगा.
Advertisement
Advertisement
नशे में धुत एक शख्स ने सीढ़ियों पर बैठे आदिवासी युवक पर पेशाब किया
बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी में एक नशे में धुत शख्स ने सीढ़ियों पर बैठे आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि है. मामला सामने आने के बाद विपक्ष सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद शिवराज सरकार एक्शन में आ गई है.
सीएम शिवराज ने सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश
आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला युवक बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है. जिस आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब किया गया था. उसका नाम पाले कोल बताया जा रहा है, जो सीधी जिले के करोंदी गांव का रहने वाला है. हालांकि, मामला तूल पकड़ने के बाद बीजेपी विधायक केदार शुक्ला ने कहा कि प्रवेश उनका प्रतिनिधि नहीं हैं. जिले के वायरल वीडियो पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि उसने मानवता को कलंकित किया है. ऐसे अपराध के लिए कठोरतम सजा, कठोरतम शब्द भी कम है. मैंने निर्देश दिए हैं कि कठोरतम सजा दी जाए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ऐसी कार्रवाई जो उदाहरण बने.अपराधी को कोई जाति नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता और ना कोई पार्टी होती है अपराधी केवल अपराधी है उसे सजा मिलेगी.
रात 2 बजे हुई गिरफ्तारी
सीधी पुलिस ने बताया कि प्रवेश शुक्ला को रात 2 बजे गिरफ्तार किया गया है. थाने में उससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित परिवार की ओर से कोई एफआईआर दर्ज नहीं करायी गयी है. चुनावी साल में कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. इसके बाद बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है.
मोदी सरकार की लूट से बढ़ रही महंगाई- बेरोजगारी, जनता इस बार माफ नहीं सत्ता से कर देगी साफ: खड़गे
Advertisement