दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह ग्रीस की एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं. इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. ग्रीस में प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया जाएगा. फिर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच मुलाकात होगी. इसके अलावा वह दोनों देशों के व्यापारिक समुदाय और प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे.
Advertisement
Advertisement
पीएम मोदी का कार्यक्रम
ग्रीस दौरे के दौरान पीएम मोदी अपने समकक्ष क्यारीकोस मित्सोटाकिस से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के उपायों पर चर्चा होगी. एक बयान में कहा गया कि पीएम मोदी दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं के साथ-साथ भारतीय समुदाय से भी बातचीत करेंगे. पीएम मोदी 40 साल में ग्रीस का दौरा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं. इससे पहले सितंबर 1983 में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ग्रीस का दौरा किया था.
#WATCH प्रधानमंत्री अज्ञात सैनिक के मकबरे पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे ग्रीस के राष्ट्रपति से मिलेंगे, ग्रीक प्रधानमंत्री से बातचीत करेंगे और दोनों पक्षों के बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे। प्रस्थान करने से पहले, प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे जो… pic.twitter.com/bykvdczQtp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2023
पीएम मोदी के स्वागत के लिए होटल के बाहर भीड़ जमा
ग्रीस की अपनी एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एथेंस में जिस होटल में ठहरे हैं, उसके बाहर प्रवासी भारतीय एकत्र हुए हैं. पीएम मोदी की ग्रीस यात्रा के दौरान एथेंस में भारतीय समुदाय के लोग जोश में दिखे. पीएम मोदी और ग्रीस के पीएम के बीच व्यापार और अन्य मुद्दों पर चर्चा से दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
#WATCH एथेंस में भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रीक हेडड्रेस भेंट करते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। pic.twitter.com/jrGGRLjptp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2023
पीएम मोदी की एक दिवसीय ग्रीस यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अज्ञात सैनिक के मकबरे पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वे ग्रीस के राष्ट्रपति से मिलेंगे, ग्रीक प्रधानमंत्री से बातचीत करेंगे और दोनों पक्षों के बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे. प्रस्थान करने से पहले, प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे जो चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद उनका स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं.
‘अजित हमारे नेता, NCP में कोई विभाजन नहीं…’ शरद पवार के बयान से शिवसेना-कांग्रेस की बढ़ी चिंता
Advertisement