दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो से यात्रा की, डीयू के कार्यक्रम में जाते वक्त पीएम मोदी ने मेट्रो में मौजूद लोगों से बातचीत की. पीएम मोदी को मेट्रो से यात्रा करते हुए देख लोग खुश हो गए इस दौरान उन्होंने मेट्रो में मौजूद लोगों से बातचीत की. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने वाले हैं. इस अवसर पर पीएम डीयू की तीन इमारतों की आधारशिला रखेंगे और टेबल बुक्स का एक सेट भी जारी करेंगे.
Advertisement
Advertisement
शताब्दी समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि
डीयू ने इस प्रोग्राम के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं. इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को अधिक से अधिक उपस्थित रहने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया है. डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री 30 जून को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि हैं. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 3 नई इमारतों के शिलान्यास समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में मौजूद रहेंगे. डीयू साउथ कैंपस के निदेशक प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री लोगो बुक समेत 3 कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन करेंगे.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के लिए एक विशेष कार्ड के माध्यम से प्रवेश अनिवार्य कर दिया गया है. प्रधानमंत्री खास तौर पर टेक्निकल बिल्डिंग, कंप्यूटर सेंटर और एकेडमिक ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे. ये सात मंजिला इमारतें अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किरोड़ीमल कॉलेज, मिरांडा हाउस, रामजस कॉलेज के छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का भी दौरा करेंगे, जिन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है.
प्रधानमंत्री मौरिस नगर में बनने वाले कंप्यूटर सेंटर और फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी (नॉर्थ कैंपस) और एकेडमिक ब्लॉक समेत 3 इमारतों की आधारशिला रखेंगे. इन भवनों का निर्माण अगले दो वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा.
अहमदाबाद में मूसलाधार बारिश, नरोडा-असारवा और मेघाणीनगर समेत इलाकों में जलभराव की स्थिति
Advertisement