प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा जाने के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी 21 मई तक यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का यह विदेश दौरा काफी खास है, क्योंकि 66 साल बाद ऐसा पहली बार होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री जापानी शहर हिरोशिमा का दौरा करेगा. इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू 1957 में हिरोशिमा गए थे. हिरोशिमा शहर में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी खास होगी.
Advertisement
Advertisement
हिरोशिमा दुनिया का पहला शहर है जहां इतिहास का पहला और आखिरी परमाणु हमला हुआ था. प्रधानमंत्री मोदी हिरोशिमा शहर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. शिखर सम्मेलन के बाद वह जी7 नेताओं के साथ पीस मेमोरियल पार्क भी जाएंगे. पार्क को परमाणु हमले के शिकार लोगों के याद में बनवाया गया है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी इस विदेश यात्रा के दौरान जापान के प्रधानमंत्री और अन्य देशों के नेताओं से संबंधों पर चर्चा करेंगे. संभावना यह भी है कि हिरोशिमा में ही क्वाड देशों के नेताओं की बैठक भी होगी. यह बैठक पहले सिडनी में होनी थी, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना सिडनी दौरा रद्द कर दिया था, इसलिए बैठक नहीं हो सकी. अब इन देशों के नेता हिरोशिमा में मौजूद रहेंगे, ऐसे में उम्मीद है कि क्वाड बैठक भी यहीं होगी.
जी7 शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी पापुआ न्यू गिनी जाएंगे जहां वह कुछ घंटों के लिए रुकेंगे और फिर 22 तारीख को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. इस तरह प्रधानमंत्री मोदी अपने विदेश दौरे के दौरान जापान समेत तीन देशों का दौरा करेंगे.
Advertisement