दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (28 मई) को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे गए हैं. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे, नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नए संसद भवन में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
Advertisement
Advertisement
कार्यक्रम की शुरुआत में पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी को राजदंड सौंप दिया. राजदंड लेने से पहले पीएम मोदी ने सेंगोल को नमन किया. इसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ मिलकर नए संसद भवन में सेंगोल की स्थापना की, समारोह की शुरुआत पूजा-अर्चना से होगी. जानकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चलेगा.
पीएम मोदी ने मजदूरों को किया सम्मानित
नई संसद का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने भवन बनाने वाले मजदूरों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इन श्रमिकों को सम्मानित भी किया. लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास संगोल लगाया गया जिसके बाद रखकर पीएम मोदी ने सेंगोल के सामने किया दंडवत प्रणाम किया.
दिल्ली और हरियाणा बॉर्डर सील
पहलवानों के समर्थन में नई संसद के सामने होने वाली महिला महापंचायत को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली और हरियाणा के बीच के बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है. दिल्ली में नए संसद भवन के सामने महिला खाप पंचायत की घोषणा के बाद हरियाणा पुलिस ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है और दिल्ली-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रोहद टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया है. खाप प्रतिनिधियों को दिल्ली जाने से रोकने की कोशिश की जा रही है.
Advertisement