उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद पूरे राज्य में 22 जून तक सभी तरह के घोषित बिजली कटौती पर रोक लगा दी गई है. विद्युत निगम के अध्यक्ष एम देवराज ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि फॉल्ट ठीक करने के नाम पर बेवजह शटडाउन नहीं किया जाए. गोरखपुर मंडल के मुख्य अभियंता आशु कालिया ने विद्युत निगम के अध्यक्ष के आदेश के बाद मंडल के सभी जिलों में बिजली बंद करने पर अनिवार्य रूप से रोक लगा दी है. अत्यावश्यक कार्य के लिए मुख्य अभियंता के निर्देश पर शटडाउन लिया जा सकता है.
Advertisement
Advertisement
दरअसल उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. ऐसे में अनावश्यक बिजली कटौती से आम जनता को खासी परेशानी हो रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब खामी दूर करने के नाम पर बंद को लेकर सख्त हिदायत दी है. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फॉल्ट सुधार के नाम पर अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होगी. उन्होंने कहा कि फॉल्ट सुधार के नाम पर अनावश्यक बिजली कटौती की शिकायतें मिल रही हैं.
भीषण गर्मी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया है और ऐसे मामले को फौरन संज्ञान लेने और उचित दिशा-निर्देश जारी करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि बिजली संबंधी अधिक शिकायतें प्राप्त होने वाले क्षेत्र की समीक्षा कर सुधार किया जाए. मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद सभी बिजली निगमों ने 22 जून तक बिजली कटौती पर रोक लगा दी है.
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जहां भी ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिले, उसे तत्काल प्रभाव से ठीक करा दिया जाए या बदल दिया जाए. उन्होंने कहा कि 1912 पर प्राप्त शिकायतों का समाधान नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जैक डोर्सी के आरोपों पर भाजपा ने किया पलटवार, कहा- अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहा था ट्विटर
Advertisement