नई दिल्ली: आज दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में योग से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग हमारी सभ्यता की महान उपलब्धियों में से एक है और दुनिया के बाकी हिस्सों के लिए भारत का महान उपहार है. योग शरीर और मन को एक साथ लाता है और यह जीवन के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है. योग हम सभी को बेहतर स्थिति में रहने में मदद करता है. इस दिन, मैं सभी से अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने और इसकी परिवर्तनकारी शक्ति का अनुभव करने का आग्रह करती हूं.
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में योग किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में लेकर चल रहे हैं. कुछ लोग अपने आप को देश से अलग समझते हैं लेकिन यह उनकी मानसिकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति मोदी जी के लिए रात्रिभोज कर रहे हैं और दूसरी बार मोदी जी दोनों हाउस को संबोधित करेंगे, यह एक ऐतिहासिक पल है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ओडिशा के बालासोर में योगाभ्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने योग के साथ हमारे सांस्कृतिक धरोहर वसुधैव कुटुम्बकम को जोड़ा है यानि पूरा विश्व एक परिवार है. गौरतलब है कि 2 जून को ओडिशा के बालासोर में एक भयानक ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें 292 लोगों की जान चली गई थी और 1000 से ज्यादा घायल हो गए थे. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर INS विक्रांत पर योग किया. उन्होंने कहा कि आज सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. एक राष्ट्र, एक संस्कृति के रूप में यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि विश्व अब हमारी संस्कृति को स्वीकार कर रहा है और इसे अपना रहा है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नोएडा इंडोर स्टेडियम में योग किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी आर्थिक संभावनाओं के पुनरुत्थान को देखना सभी भारतीयों के लिए न सिर्फ गर्व की बात है, बल्कि भारत का अब सांस्कृतिक रूप से दुनिया भर में प्रभाव भी है. दुनिया न सिर्फ निवेश के अवसरों के लिए बल्कि एक विशाल वैश्विक व्यवस्था के दृष्टिकोण से भी भारत की ओर देखती है.
PM मोदी ने न्यूयॉर्क में शिक्षाविद-थिंक टैंक समूह के सदस्यों से की मुलाकात, जानिए किसने क्या कहा?
Advertisement