इजराइल-हमास युद्ध को आज दो हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं. इस विनाशकारी युद्ध में जहां दोनों पक्षों के हजारों लोग मारे गए हैं, वहीं महाराष्ट्र के ठाणे जिले में फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने पर पुलिस ने 200 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार दोपहर मुंब्रा इलाके में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग एकत्र हुए थे.
Advertisement
Advertisement
प्रदर्शनकारियों ने बैनर लेकर फ़िलिस्तीन के समर्थन में लगाए नारे
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि एफआईआर में 16 आरोपियों की पहचान की गई है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अधिकारी ने बताया कि एफआईआर के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर और नारे लगाए और भारत सरकार के आदेशों का उल्लंघन किया. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन का वीडियो बनाने के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया था.
युद्ध में अब तक 7000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जब से इजरायल ने हमास शासित गाजा पर हमला किया है, तब से 2900 से अधिक नाबालिगों, 1500 से अधिक महिलाओं सहित 7000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राइल में आक्रमण शुरू किया था, जिसके बाद इज़राइल ने विनाशकारी हवाई हमलों से जवाबी कार्रवाई की थी. इजराइल के जवाबी हमले ने गाजा में नागरिकों की दुर्दशा को लेकर दुनिया भर में चिंता बढ़ा दी है.
इजराइल-हमास युद्ध के बीच सीरिया में बड़े पैमाने पर अमेरिका ने किया हवाई हमला
Advertisement