पंजाब: किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसान रेलवे पटरियों पर बैठकर MSP के लिए समिति, दिल्ली में आंदोलन के संबंध में मामलों को वापस लेने और आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों के परिवारों के लिए मुआवजा और नौकरी सहित अपनी मांगों को लेकर ‘रेल रोको आंदोलन’ कर रहे हैं. किसानों ने 28 सितंबर से केंद्र सरकार के खिलाफ रेल रोको आंदोलन शुरू किया था. इस आंदोलन के चलते रेलवे ने आज कुछ ट्रेनें रद्द कर दी हैं. रेलवे ने रद्द ट्रेनों की सूची भी घोषित कर दी है ताकि यात्रियों को रद्द ट्रेनों से कोई परेशानी न हो.
Advertisement
Advertisement
रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द
ट्रेन नंबर 04754 श्रीगंगानगर-भटिंडा पैसेंजर स्पेशल
ट्रेन नंबर 04755 बठिंडा-श्रीगंगानगर पैसेंजर स्पेशल
ट्रेन नंबर 04753 बठिंडा-श्रीगंगानगर पैसेंजर स्पेशल
ट्रेन नंबर 14601 फिरोजपुर कैंट-हनुमानगढ़
ट्रेन नंबर 14602 हनुमानगढ़-फिरोजपुर कैंट
क्या है किसानों की मांग?
कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे कई किसानों पर केस दर्ज किए गए थे. किसानों की मांग है कि इन मुकदमों को जल्द से जल्द वापस लिया जाए. इसके अलावा किसान लखीमपुर खीरी घटना को लेकर भी अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस मामले में अभी तक न्याय नहीं मिला है. उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए.
सरकार को 50 हजार करोड़ का पैकेज देना चाहिए
किसानों ने राज्य में कई जगहों पर बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 50,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है. इसके अलावा किसान एमएसपी गारंटी कानून बनाने, मनरेगा योजना के तहत हर साल 200 दिन का रोजगार, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, किसानों और मजदूरों का संपूर्ण कर्ज खत्म करने की मांग पर भी अड़े हुए हैं. हाल ही में किसानों ने इन्हीं मांगों को लेकर 21 अगस्त को चंडीगढ़ तक मार्च किया था. इस दौरान पंजाब सरकार ने कई किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था.
रेल रोको आंदोलन का आज तीसरा दिन
अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष समिति द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून और लंबे समय से लंबित कई उपायों को लागू करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का रेल रोको विरोध प्रदर्शन जारी है. आज प्रदर्शन का तीसरा दिन है. किसानों के इस आंदोलन की वजह से कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. उत्तर रेलवे डीआरएम राजकुमार सिंह के मुताबिक पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन का मुरादाबाद मंडल के परिचालन पर भी प्रभाव पड़ा है. लगभग 10 लोकल ट्रेन को रद्द और 12 लोकल ट्रेन को गंतव्य से पहले रोकना पड़ा है, यात्रियों को SMS के माध्यम से प्रभावित ट्रेन की सूचना दी जा रही है.
वहीं किसानों के इस आंदोलन को लेकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा कि कल सुबह से पंजाब में कुछ किसानों ने धरना दिया है. उन्होंने 72 घंटे तक धरने का नोटिस दिया है. वे कल से फिरोजपुर मंडल के 14 स्थानों और अंबाला मंडल के 4 स्थानों पर बैठे हैं, जिसके कारण ट्रेन संचालन बाधित है. इन 3 दिनों के धरने के चलते लगभग 90 मेल एक्सप्रेस ट्रेन और 150 लोकल ट्रेन रद्द की गई हैं.
स्कॉटलैंड में खालिस्तानी समर्थकों ने मचाया हंगामा, भारतीय अधिकारी को गुरुद्वारे में जाने से रोका
Advertisement