प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चौंकाने वाला बयान दिया और पीएम मोदी की तुलना चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कर दी है. उन्होंने भारत में अल्पसंख्यक मुसलमानों के अधिकारों का मुद्दा उठाया और राष्ट्रपति बाइडेन को भारत के मुस्लिम अल्पसंख्यकों का मुद्दा पीएम मोदी के सामने उठाने की सलाह दी थी. कुछ अमेरिकी सांसदों ने भारत में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी के भाषण का बहिष्कार किया था.
Advertisement
Advertisement
अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में द्विपक्षीय बैठक की, उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी किया. इस बीच एक पत्रकार ने उनसे भारत के मुस्लिमों के अधिकार से जुड़ा सवाल पूछा, इसके जबाव में पीएम मोदी ने काफी विस्तार में जवाब दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि आप कह रहे हैं कि लोग कहते हैं. लोग कहते हैं नहीं बल्कि भारत लोकतांत्रिक है. जैसा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा भारत और अमेरिका दोनों के DNA में लोकतंत्र है. लोकतंत्र हमारी रगो में है, लोकतंत्र को हम जीते हैं. हमारे पूर्वजों ने उसे शब्दों में डाला है. हमारा संविधान और हमारी सरकार, और हमने सिद्ध किया है कि डेमोक्रेसी कैन डिलीवरी जब मैं डिलीवरी कहता हूं तब जाति, पंथ, धर्म किसी भी तरह के भेदभाव की वहां पर जगह नहीं होती है. जब आप लोकतंत्र कहते हैं तो पक्षपात का कोई सवाल ही नहीं उठता है.
#WATCH मुझे आश्चर्य है कि आप कह रहे हैं कि लोग कहते हैं। लोग कहते हैं नहीं बल्कि भारत लोकतांत्रिक है। जैसा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा भारत और अमेरिका दोनों के DNA में लोकतंत्र है। लोकतंत्र हमारी रगो में है, लोकतंत्र को हम जीते हैं। हमारे पूर्वजों ने उसे शब्दों में डाला है। हमारा… pic.twitter.com/MVEbImEH3t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि ओबामा ने ये बात कही है कि भारत में अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकार का हनन हो रहा है उसकी रक्षा होनी चाहिए, ये बहुत ही महत्वपूर्ण बात है. किसी भी सभ्य समाज की पहचान इसी से होती है कि वहां अल्पसंख्यकों और दलितों को उनका हक मिल रहा है या नहीं. भारत टूटने की कगार पर है. भारत की एकता और अखंडता को अगर बचाना है तो यहां रहने वाले समुदायों के बीच भाईचारा होना चाहिए.
आतंकवाद-कट्टरवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं: PM मोदी
Advertisement