दिल्ली: हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठाते हुए आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से बातचीत का वीडियो शेयर किया था. राहुल गांधी ने रेलवे स्टेशन पर कुलियों की समस्या भी सुनी थी. इस दौरान कुलियों से बातचीत की और उनकी वर्दी पहनकर सामान भी उठाया था. कुलियों से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर मार्केट पहुंचे और वहां कारीगरों से मुलाकात की थी.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस नेता अक्सर विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों से मिलने जाते रहते हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने मोटरसाइकिल मैकेनिकों, सब्जी विक्रेताओं और कुलियों से मुलाकात के बाद आज सुथार बंधुओं से मुलाकात की. राहुल गांधी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा “दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की. ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं. मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की.”
इससे पहले ट्रक ड्राइवर और मैकेनिक से कर चुके हैं मुलाकात
इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ड्राइवर के साथ अपनी यात्रा और उनसे बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था. इसके बाद उन्होंने करोल बाग में बाइक बाजार का दौरा किया था और उन्होंने कई मैकेनिकों से बातचीत की थी. इतना ही नहीं उन्होंने बीते दिनों दिल्ली के सब्जी बाजार का भी दौरा किया था और सब्जी विक्रेताओं से बातचीत की थी. जब वह सब्जी बाजार पहुंचे थे, तब टमाटर की कीमते आसमान को छू रही थी.
गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दक्षिण भारत के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को 136 दिन बाद 14 राज्य का सफर करते हुए जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त हुई थी. अब कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की तैयारी कर रही है. इसके तहत राहुल गांधी गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ और हरियाणा की यात्रा करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 3400 से 3600 किलोमीटर की होने की संभावना जताई जा रही है.
कावेरी जल विवाद को लेकर कन्नड़ समर्थक संगठनों ने कर्नाटक बंद का किया ऐलान
Advertisement